2500% का मल्टीबैगर रिटर्न, 12 फीसदी उछल कर शेयर 52 वीक हाई पर; कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट

गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड का शेयर 52 वीक हाई 406 रुपये पर पहुंचा और कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है जिसमें 2 रुपये फेस वैल्यू वाला शेयर अब 1 रुपये के दो शेयरों में बदलेगा. कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 2526 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है .

गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड का शेयर 52 वीक हाई 406 रुपये पर पहुंचा. Image Credit: CANVA

Multibagger Stock Gokul Agro: सोमवार, 15 सितंबर को गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेडके शेयरों में 12.33 फीसदी की जोरदार तेजी देखने के मिली. इस तेजी से साथ कंपनी के शेयर ने 52 हफ्ते हाई 406 रुपये के हाई पर पहुंच गया. इसके अलावा बीएसई पर कंपनी के शेयरो में वॉल्यूम 9 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरों क स्प्लिट करने का ऐलान किया है. इस तहत 2 रुपये प्राइस वाले 1 शेयर को डिवाइड कर के 1 रुपये मूल्य वाले 2 शेयरों में बदला जाएगा. कंपनी कदम में कंपनी का उद्देश्य रिटेल निवेशकों का भागीदारी आसान बनाना हैं.

14 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट

इसके बाद कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 40,00,00,000 शेयर (फेस वैल्यू 2 रुपये) से बढ़कर 80,00,00,000 शेयर (फेस वैल्यू 1 रुपये) हो जाएगी. इसी तरह पेड-अप और सब्सक्राइब्ड शेयर कैपिटल भी 14,75,43,358 शेयर (फेस वैल्यू 2 रुपये) से बढ़कर 29,50,86,716 शेयर (फेस वैल्यू 1 रुपये) हो जाएगी. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार को रिकॉर्ड डेट तय की है.

विवरणपहले (फेस वैल्यू ₹2)बाद में (फेस वैल्यू ₹1)
अधिकृत शेयर कैपिटल40,00,00,000 शेयर80,00,00,000 शेयर
पेड-अप और सब्सक्राइब्ड शेयर कैपिटल14,75,43,358 शेयर29,50,86,716 शेयर
स्टॉक स्प्लिट1 शेयर (FV ₹2) → 2 शेयर (FV ₹1)
रिकॉर्ड डेट14 अक्टूबर 2025

शेयर में रिकॉर्ड तेजी

गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड का शेयर 15 सितम्बर को 12 फीसदी तक तेजी देखने के मिली, हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली और यह 8.87 फीसदी की तेजी के साथ 394 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 5,812 करोड़ रुपये है. इसका 52-वीक हाई 407 रुपये और लो 192 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई 22.0 है . इसने पिछले पांच सालों में अपने निवेशतों का बंपर 2526 फीसदी का रिटर्न दिया है.

विवरणआँकड़े
तिथि (15 सितम्बर)शेयर में 12% तेजी, बाद में 8.87% की तेजी के साथ ₹394 पर बंद
मार्केट कैप₹5,812 करोड़
52-वीक हाई₹407
52-वीक लो₹192
P/E रेशियो22.0
5 साल का रिटर्न2526%

ये भी पढ़ें- Adani Power का बड़ा दांव, BSPGCL से मिलाया हाथ, स्‍टॉक स्प्लिट भी करेगी कंपनी, शेयरों में हलचल, दो हफ्तों 8% चढ़े

3-4 सालों में शानदार प्रदर्शन

Gokul Agro Resources Ltd का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है। कंपनी ने पिछले 3-4 सालों में शानदार रेवेन्यू ग्रोथ और लगातार बढ़ता हुआ नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. FY 2025 तक इसका रिवेन्यू 201,848 मिलियन रुपये और नेट प्रॉफिट 2,645 मिलियन रुपये तक पहुंच गया है. EPS और Free Cash Flow दोनों में सुधार हुआ है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है. हालांकि मार्जिन्स अभी कम हैं, लेकिन वे स्थिरता और सुधार की ओर इशारा कर रहे हैं.

वित्तीय मापदंडFY 2022FY 2023FY 2024FY 2025TTM (Jun 2025)
राजस्व (Revenue)146,396151,367190,289195,508201,848
Revenue Growth (%)3.43%29%41.12%60.40%
Gross Profit5,0044,8775,6207,7569,767
Operating Income2,2642,7233,2205,3045,524
Net Income (शुद्ध लाभ)9579881,3582,4562,645
Gross Margin (%)3.42%3.22%2.95%3.97%4.84%
Operating Margin (%)1.54%1.80%1.69%2.71%2.44%
Profit Margin (%)0.65%0.65%0.71%1.26%1.31%
EBITDA Margin (%)2.31%2.61%2.13%2.98%2.87%
EPS (₹)7.918.1713.0216.6417.9
Free Cash Flow (₹ मिलियन)-2,274-1,8961,2622,295

क्या है कंपनी का बिजनेस

गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो खाद्य और गैर-खाद्य तेल और मील (तेल निकासी के बाद बचा पदार्थ) का प्रोडक्ट और प्रोसेसिंग करती है. इसका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गांधीनगर, गुजरात में है. कंपनी के पास 40 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें मशहूर खाद्य तेल ब्रांड वाइटालाइफ, महक और जायका, और वनस्पति ब्रांड रिचफील्ड और पफप्राइड शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.