बिस्किट से लेकर शैंपू तक हुए सस्ते, FMCG कंपनियों ने घटाए दाम; GST रेट में कटौती से ग्राहकों को मिलेगा फायदा
FMCG कंपनियां ग्राहकों को बचत का फायदा देने के लिए अपने प्रोडक्टों की कीमतें घटा रही हैं और पैक साइज बढ़ा रही हैं. HUL, P&G, पार्ले और बिकाजी जैसी कंपनियों ने शैंपू, बिस्किट, स्नैक्स और हेल्थ ड्रिंक पर 5 रुपये से 100 रुपये तक की कटौती की है.यह कदम GST रेट में कटौती के बाद उठाया गया है.
FMCG Price Cut: अब ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होने वाला है. रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले शैंपू, बिस्किट, स्नैक्स और हेल्थ ड्रिंक जैसे कई प्रोडक्ट अब सस्ते मिलेंगे. GST रेट में बदलाव का फायदा सीधे कंज्यूमर तक पहुंचाने के लिए बड़ी FMCG कंपनियों ने अपने प्रोडक्टों की कीमतों में कटौती की है. कुछ कंपनियां पैक साइज भी बढ़ा रही हैं ताकि ग्राहकों को ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट मिले. कंपनियों ने नए MRP के साथ प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. वहीं पुराना स्टॉक निकालने के लिए कई ब्रांड अभी से डिस्काउंट दे रहे हैं. इस कदम से ग्राहकों को बचत के साथ प्रीमियम प्रोडक्ट खरीदने का मौका भी मिलेगा.
HUL ने कई प्रोडक्ट किए सस्ते
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी HUL ने अपने प्रोडक्टों की कीमतों में 5 रुपये से 76 रुपये तक की कमी की है. इसके तहत डव, लक्ष्मी और हॉर्लिक्स जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. 400 ग्राम हॉर्लिक्स वीमेन प्लस अब 284 रुपये में मिलेगा जो पहले 320 रुपये का था. इसी तरह लक्ष्मी 9to5 कॉम्पैक्ट की कीमत भी 76 रुपये तक घटा दी गई है.
P&G ने भी घटाए दाम
प्रॉक्टर एंड गैंबल यानी P&G ने भी राहत दी है. कंपनी ने अपने लोकप्रिय ब्रांड जैसे पैंपर्स, पैंटीन और विक्स पर 3 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की कटौती की है. यह नई कीमतें 22 सितम्बर से लागू होंगी. इस फैसले से ग्राहकों को रोजमर्रा के जरूरी प्रोडक्ट और किफायती मिलेंगे.
छोटे पैक का बढ़ेगा वजन
FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा बिक्री छोटे पैक से होती है. ऐसे में कंपनियां कीमत घटाने के साथ छोटे पैक में वजन भी बढ़ा रही हैं. इससे ग्राहकों को वही कीमत पर ज्यादा मात्रा मिलेगी. हालांकि इंडस्ट्री अब भी सरकार से इस मॉडल को लेकर औपचारिक निर्देश का इंतजार कर रहा है.
पार्ले और बिकाजी ने दी राहत
बिस्किट बनाने वाली पार्ले कंपनी ने कहा है कि वह कंज्यूमर को औसतन 10 से 13 फीसदी की बचत देगी. यह राहत कीमत घटाने और पैक का आकार बढ़ाने दोनों तरह से मिलेगी. वहीं बिकाजी फूड्स ने भी ऐलान किया है कि उसके बड़े स्नैक पैक की कीमतें 6 से 7 फीसदी तक कम होंगी.
पुराना स्टॉक निकालने के लिए डिस्काउंट
HUL और फेरेरो जैसी कंपनियां पुराना स्टॉक निकालने के लिए अभी से डिस्काउंट दे रही हैं. ग्राहकों को 20 से 21 सितम्बर तक इन प्रोडक्ट पर सस्ते दामों का फायदा मिलेगा. इससे कंज्यूमर को पहले से ही बचत का मौका मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- फिर से शुरू होगी भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत, ट्रंप के सहयोगी आज पहुंचेंगे नई दिल्ली
बिक्री में आएगी तेजी
जानकारों का मानना है कि दाम घटने और पैक साइज बढ़ने से FMCG कंपनियों की बिक्री में तेजी आएगी. इसके साथ ही ग्राहक अब बड़े पैक और प्रीमियम प्रोडक्ट खरीदने की ओर बढ़ सकते हैं. यह बदलाव कंपनियों के लिए लंबी अवधि में फायदेमंद साबित होगा और बाजार में कंपटीशन और तेज होगी.