डॉलर-तेल और फेड ब्याज दर की चाल पर नाचा सोना-चांदी का बाजार, जानें सप्ताहभर कैसा रहा दाम

इस हफ्ते सोने-चांदी के रेट में रिकॉर्ड तेजी और गिरावट देखने को मिली. जानें 8-13 सितंबर के बीच गोल्ड-सिल्वर के दाम में कितना उछाल आया, किस दिन भाव गिरे-बढ़े और मार्केट में इन बदलावों की असली वजह क्या रही. MCX और रिटेल दोनों बाजारों का विश्लेषण एक जगह.

गोल्ड की चमक बरकरार Image Credit: FreePik

Gold and Silver Prices This Week: सोने-चांदी के बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी दाम नई ऊंचाई पर पहुंचे तो कभी अचानक गिरावट देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों ने सोने-चांदी के भाव को सीधे प्रभावित किया. निवेशकों के मूड और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अटकलों ने भी इस हफ्ते सर्राफा बाजार की चाल को तय किया.

रिटेल मार्केट में सोने की चाल

24 कैरेट गोल्ड का भाव हफ्ते की शुरुआत 8 सितंबर को 1,08,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. 9 सितंबर को भाव बढ़कर 1,09,440 रुपये हो गया यानी 540 रुपये की मजबूती आई. 10 और 11 सितंबर को मामूली गिरावट दर्ज हुई और दाम क्रमशः 1,09,420 रुपये और 1,09,410 रुपये पर आ गए. 12 सितंबर को सोना फिर चमका और भाव बढ़कर 1,09,800 रुपये हो गया. लेकिन सप्ताहांत यानी 13 सितंबर को सोने में तेज गिरावट आई और कीमत घटकर 1,08,810 रुपये पर आ गई.

इस तरह हफ्ते के दौरान सोना अधिकतम 1,09,800 रुपये और न्यूनतम 1,08,810 रुपये पर रहा. कुल मिलाकर रिटेल मार्केट में पूरे सप्ताह सोने का भाव लगभग 990 रुपये के दायरे में ऊपर-नीचे हुआ और अंत में यह शुरुआती स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ.

क्यों बदला सोने का भाव

माहौल की बात करें तो डॉलर इंडेक्स के उतार-चढ़ाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर बाजार में बने अनुमान बड़ी वजह बने. जब डॉलर कमजोर हुआ, सोने ने तेजी पकड़ी और 12 सितंबर को भाव उछल गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आई, तो निवेशकों ने सुरक्षित पनाहगाह यानी गोल्ड से पैसा निकालकर अन्य एसेट में शिफ्ट किया जिसका असर 13 सितंबर की गिरावट में दिखा.

MCX पर सोने की स्थिति

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने में इसी तरह की चाल रही. 8 सितंबर को भाव 1,08,518 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 9 सितंबर को बढ़कर 1,09,033 रुपये पहुंच गया. 10 और 11 सितंबर को यहां भी हल्की गिरावट आई और दाम क्रमशः 1,08,986 रुपये और 1,08,981 रुपये हो गए. 12 सितंबर को MCX पर सोना बढ़कर 1,09,370 रुपये तक पहुंचा. यानी हफ्ते भर में MCX पर सोना 852 रुपये के दायरे में घूमा. यह उतार-चढ़ाव सीधे इंटरनेशनल गोल्ड प्राइस से जुड़ा रहा.

यह भी पढ़ें: जिन स्टॉक्स का छोड़ा निवेशकों ने साथ, वही निकले असली हीरे; देखें कैसे भूली हुई कंपनियां कर रही जादू

चांदी की चमक

इस हफ्ते चांदी में भी बड़ी तेजी दर्ज हुई. 8 सितंबर को चांदी 1,25,250 रुपये प्रति किलो पर थी, जो 9 सितंबर को गिरकर 1,24,250 रुपये पर आ गई. लेकिन इसके बाद लगातार तेजी रही. 10 सितंबर को चांदी बढ़कर 1,25,100 रुपये पहुंची, 11 सितंबर को 1,26,810 रुपये और 12 सितंबर को 1,28,710 रुपये पर जाकर टिक गई. हफ्ते का अंत यानी 13 सितंबर को चांदी 1,28,720 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई. यानी इस हफ्ते चांदी में कुल मिलाकर करीब 3,470 रुपये प्रति किलो की बढ़त रही और यह नया हफ्तावार उच्च स्तर बना पाई.

Latest Stories

White Goods मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां 14 अक्टूबर तक उठा सकती हैं PIL स्कीम का लाभ; 6238 करोड़ रुपये का बजट तैयार

GST कटौती के बाद भी 5, 10, 20 रुपये वाले बिस्‍कुट-चिप्‍स पैकट के नहीं घटेंगे दाम, जानें कंज्यूमर्स को कैसे मिलेगा लाभ

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारों से पहले दिया ये ऑफर, यात्रियों को मिलेगी 25% तक डिस्काउंट

टहलकर कैसे बनें स्मार्ट और क्रिएटिव! जानें स्टीव जॉब्स का 10-मिनट रूल, जिसे Cambridge की न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया असरदार

क्रिसिल ने घटाया महंगाई का अनुमान, RBI को मिल सकती राहत; 140 बेसिस प्वाइंट की होगी गिरावट

साबुन-शैम्पू से लेकर हॉर्लिक्स तक हुए सस्ते, नई GST दर लागू होने से पहले HUL ने घटाए प्रोडक्ट्स के दाम, देखें List