Gold Future Price: फिर सातवें आसमान पर गोल्ड का भाव, MCX पर भाव ने तोड़े रिकॉर्ड
Gold Future Price: गोल्ड के भाव में आ रही तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीतियों को लेकर चिंता है. सोने की निवेश के लिए सबसे सुरक्षित मेटल के रूप में देखा जाता है.
Gold Future Price: सोने की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. हर दिन भाव नई ऊंचाई को हिट कर रहा है. मंगलवार 11 फरवरी की सुबह के सेशन में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पहुंच गईं. गोल्ड के भाव में आ रही तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीतियों को लेकर चिंता है. 4 अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए MCX गोल्ड 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सुबह 9:20 बजे के आसपास, MCX पर सोने का भाव 0.46 फीसदी बढ़कर 86,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड
ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें पहली बार 2,900 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गईं. कॉमेक्स गोल्ड 2,968.50 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.
इस साल सोने की कीमत लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है, पिछले कैलेंडर वर्ष से इसकी रैली लगातार जारी है, जबकि कोई बड़ी गिरावट सोने की कीमतों में नहीं देखने को मिली है. सोने की निवेश के लिए सबसे सुरक्षित मेटल के रूप में देखा जाता है. इस वक्त दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने की खरीद कर रहे हैं, जिसकी वजह से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
ट्रंप की जीत के बाद से कीमतों में तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने सोने की तेजी को और बढ़ावा दिया है, क्योंकि निवेशक उनकी व्यापार नीतियों और ग्रोथ सपोर्ट वाले एजेंडे को लेकर सतर्क हैं. इस बात की आशंका है कि उनकी नीतियों से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ सकता है, जिससे रणनीतिक एसेट के रूप में सोने का महत्व और बढ़ गया है.