Gold Future Price: सोने की कीमतों में तेज उछाल, MCX पर गोल्ड 84000 के पार, जान लीजिए नया रेट
Future Gold Price: अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका के बीच सोने की कीमतें एक बार फिर से चमकने लगी हैं. MCX पर गोल्ड के भाव ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. घरेलू बाजार में भी सोने की मांग ठीक-ठाक देखने को मिल रही है.

Future Gold Price: सोने की कीमतें एक बार फिर से चमक रही हैं. बुधवार 5 फरवरी को घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( MCX Gold) पर गोल्ड 4 अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए पहली बार 84,000 रुपये के स्तर को पार कर गया. डॉलर में गिरावट, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर की आशंकाओं और घरेलू स्पॉट मार्केट में अच्छी खरीद से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला.
4 अप्रैल की एक्सपायरी के लिए भाव
4 अप्रैल की एक्सपायरी के लिए MCX गोल्ड का भाव 84,154 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले ऑल टाइम हाई 83,721 रुपये से काफी अधिक है. सुबह 9:20 बजे के आसपास यह 0.36 फीसदी बढ़कर 84,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड
बुधवार के सेशन के दौरान इंटरनेशनल गोल्ड की कीमतें भी 2,853.97 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं. अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका के बीच फिर से सुरक्षित एसेट के सेंटीमेंट को बढ़ावा मिला है. चीनी वस्तुओं पर नए अमेरिकी शुल्कों के जवाब में बीजिंग द्वारा अमेरिकी इंपोर्ट पर टैरिफ लगाए जाने के बाद और तेज हो गया है.
बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वॉर
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं- अमेरिका और चीन के बीच नए ट्रेड वॉर को लेकर ताजा चिंताओं ने निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित-संपत्ति की ओर धकेल दिया है. रॉयटर्स के अनुसार, चीन ने मंगलवार को अमेरिकी आयात पर टार्गेटेड टैरिफ लगाए और ट्रंप के टैरिफ के जवाब में गूगल सहित कई कंपनियों को संभावित प्रतिबंधों के लिए नोटिस दिया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव को कम करने के बारे में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने की जल्दी में नहीं हैं.
Latest Stories

पहलगाम हमले का असर, श्रीनगर का हवाई टिकट हुआ बेहद सस्ता, पीक सीजन में 60-70 फीसदी गिरे रेट

Gold Rate Today: सोने में तेजी बरकरार, MCX पर 95,694 रुपये पहुंची कीमत, रिटेल में कितना हुआ महंगा?

पैसे के लिए भूल गए पहलगाम, भारत की 20 एक्सपोर्ट कंपनियां जांच के दायरे में; पाकिस्तान से कर रहीं बैक डोर बिजनेस
