Gold Rate Today: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, MCX पर कीमत 122000 के पार, चांदी भी 1300 से ज्यादा हुई महंगी
दिवाली से पहले ही सोना तमतमा रहा है. चांदी के भी तेवर चढ़े हुए हैं. एमसीएक्स पर 8 अक्टूबर को सोने ने नया हाई बनाया. तो किन कारणों से सोने की कीमतों में बनी हुई है तेजी, आगे क्या है आसार और अभी क्या है 24 और 22 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट, चेक करें डिटेल.
Gold and Silver rate today: सोने-चांदी में बनी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. दिवाली-धनतेरस के पहले से ही कीमती धातुओं का पारा चढ़ने लगा है. हर रोज ये नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. 8 अक्टूबर, बुधवार को भी सोने ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर नया हाई बनाया. आज ये 889 रुपये चढ़कर 122000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी में भी लगातार तेजी बनी हुई है.
MCX पर सोने के अलावा चांदी ने भी छलांग लगाई. ये 1345 रुपये चढ़कर 147,137 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सुबह 9:10 बजे के आसपास, MCX दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 0.69% की तेजी के साथ 1,21,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, MCX दिसंबर सिल्वर फ्यूचर्स भी 0.73% की बढ़त के साथ 1,46,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
इंटरनेशनल मार्केट में भी बना नया हाई
बुधवार को सोना घरेलू भारतीय बाजार के आलवा इंटरनेशनल मार्केट में भी तमतमाता हुआ नजर आया. स्पॉट गोल्ड पहली बार 4,000 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. जानकारों के मुताबिक निवेशकों के बढ़ती आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के चलते सोने में निवेश बढ़ने से इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है.
रिटेल में भी महंगा हुआ सोना
तनिष्क की वेबसाइट पर 7 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 121200 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा था, जबकि 8 अक्टबूर यानी आज इसकी कीमत बढ़कर 122450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसका मतलब रिटेल में भी सोना महंगा हुआ है. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 112250 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 111100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
Source: Tanishq
इन कारणों ने सोने को दी हवा
जानकारों के मुताबिक मजबूत स्थानीय मांग, सकारात्मक वैश्विक संकेत, अमेरिकी सरकार के शटडाउन की चिंताओं और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. वैश्विक अनिश्चितताओं और आर्थिक नीतियों के बीच ये कीमती धातुएं सुरक्षित निवेश का प्रतीक बनी हुई हैं. आने वाले दिनों में इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है.