गोल्ड को लेकर Zoho के फाउंडर ने निवेशकों को दी ये चेतावनी, कहा- सोना निवेश नहीं बल्कि बीमा की तरह है:
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने वैश्विक फाइनेंसियल अस्थिरता पर चिंता जताते हुए कहा कि सोना एक बड़ा चेतावनी संकेत दे रहा है. उन्होंने अमेरिकी बाजारों को बबल बताया और कहा कि सोना निवेश नहीं, बल्कि प्रणालीगत जोखिम के खिलाफ बीमा है क्योंकि अत्यधिक कर्ज विश्वास को तोड़ देता है.
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने शनिवार को वैश्विक वित्तीय बाजारों की स्थिरता को लेकर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में सोना “एक बड़ा वॉर्निंग सिग्नल” दे रहा है. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब वैश्विक अनिश्चितता और सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.
सोना निवेश नहीं, बल्कि एक बीमा की तरह है: श्रीधर वेंबू
श्रीधर वेंबू ने X पर पोस्ट करते हुए पूर्व IMF मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ के अमेरिकी बाजारों के मूल्यांकन और अत्यधिक कर्ज को लेकर जताई गई चिंता का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, “अमेरिकी शेयर बाजार एक स्पष्ट और विशाल बबल (बुलबुला) है. सिस्टम में इतना अधिक लेवरेज है कि हम 2008-09 के वैश्विक वित्तीय संकट जैसे किसी सिस्टमेटिक इवेंट को नजरअंदाज़ नहीं कर सकते हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “सोना निवेश नहीं, बल्कि एक बीमा की तरह है जो प्रणालीगत फाइनेंसियल जोखिम के खिलाफ सुरक्षा देता है. आखिरकार, फाइनेंस का आधार विश्वास होता है, और जब कर्ज का स्तर बहुत ऊंचा हो जाता है, तो यह विश्वास टूटने लगता है.”
रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने की कीमतें
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक सदस्य अनंथा पद्मनाभन के अनुसार, आने वाले महीनों में सोने की कीमतें 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू सकती हैं. उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता विफल रहती है और रूस-यूक्रेन युद्ध जारी रहता है, तो यह स्तर जल्द ही पार हो सकता है.”
फिलहाल एमसीएक्स पर सोने का स्पॉट रेट करीब 1.31 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. हालांकि पद्मनाभन का मानना है कि एक शार्ट टर्म सुधार के तहत यह कीमत अस्थायी रूप से 1.15 लाख तक भी आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें $4,500 प्रति औंस के करीब पहुंच चुकी हैं.
पद्मनाभन ने कहा, “केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं और अब तो आम जनता भी बड़ी मात्रा में इसकी खरीद कर रही है, विशेष रूप से चीन और जापान में. सोने की कीमतें पिछले 30 घंटों में $150 प्रति औंस बढ़ गई हैं. इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.”
भारत में सोने की भारी होल्डिंग
उन्होंने यह भी बताया कि भारत में सार्वजनिक और RBI की होल्डिंग मिलाकर करीब 25,000 से 30,000 टन सोना है जिसकी कीमत अब ट्रिलियन (लाख करोड़) रुपये में पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि इसकी कीमत इतनी अधिक है कि हम इसकी सही गणना भी नहीं कर पा रहे हैं.”