1300 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी में 3500 रुपये की जबरदस्त उछाल; जानें क्या है दोनों मेटल का मौजूदा हाल
कीमती धातुओं के बाजार में इस हफ्ते अचानक एक ऐसा बदलाव दिखा जिसने निवेशकों और खरीदारों दोनों को चौंका दिया. कीमतें तेजी से ऊपर गईं और इसका असर घरेलू बाजार के भाव पर साफ दिखा. आगे यह रुझान किस दिशा में जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझान का असर घरेलू भाव पर भी पड़ा, जिससे कीमती धातु की खरीदारी और निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ी है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 10 ग्राम पर 1,300 रुपये बढ़कर 1,32,900 रुपये पर पहुंच गया. गुरुवार को इसका बंद भाव 1,31,600 रुपये था. यानी एक ही दिन में कीमत में बड़ा उछाल दर्ज किया गया.
चांदी भी चमकी
चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी आई. एक किलोग्राम चांदी 3,500 रुपये उछलकर 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले सत्र में यह 1,80,000 रुपये थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी में मजबूती रही. स्पॉट गोल्ड 15.10 डॉलर बढ़कर 4,223.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 58.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड होती दिखी.
यह भी पढ़ें: India-Russia $100 Billion Trade: क्या निर्यात करेगा भारत, कैसे बनेगा ट्रेड बैलेंस; किन कंपनियों को फायदा?
विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक अस्थिरता और निवेशकों की सुरक्षित पनाहगाह की तलाश कीमतों को सहारा दे रही है. आने वाले दिनों में भाव में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
खबर अपडेट हो रही है
Latest Stories
Forex Reserves लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट, 1.88 अरब डॉलर घटकर 686 अरब डॉलर पर पहुंचा
India-Russia $100 Billion Trade: क्या निर्यात करेगा भारत, कैसे बनेगा ट्रेड बैलेंस; किन कंपनियों को फायदा?
रिलायंस समूह पर ED की फिर बड़ी कार्रवाई! ₹1120 करोड़ की नई संपत्तियां अटैच, अटैचमेंट 10117 करोड़ के पार
