लखटकिया होने के बाद सोना क्यों हुआ 300 डॉलर सस्ता, इन फैक्टर ने बदली चाल, जानें आगे क्या है अनुमान
अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिका की मजबूत जॉब रिपोर्ट, वैश्विक व्यापार तनाव में कमी और चीन में छुट्टियों की वजह से निवेशकों ने सोने से दूरी बनाई है. स्पॉट गोल्ड और यूएस फ्यूचर्स दोनों में हल्की रिकवरी के बावजूद लगातार गिरावट जारी है.

Gold Price Fall: सोना एक बार फिर लुढ़क रहा है, ग्लोबल मार्केट में पिछले 10 दिन में सोना 300 डॉलर प्रति औंस सस्ता हुआ है. यह 3500 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 3200 डॉलर के रेंज में आ गया है. इसके पीछे अमेरिका-चीन प्रमुख कारण है. पहला तो चीन में लेबर डे की वजह से 5 मई तक छुट्टी होना है,इसकी वजह से डिमांड गिरी है. इसके अलावा अमेरिका में रोजगार के संतोषजनक आंकड़े, वहीं अमेरिका-चीन टैरिफ वार में नरमी के संकेत और जल्द नई डील होने की उम्मीद ने सोने की कीमतों में गिरावट लाई है. हालांकि आगे अभी ग्लोबल अनिश्चितता के संकेत हैं इसे देखते हुए बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है.
सोने में गिरावट के प्रमुख कारण
सोने में गिरावट के पीछे कई प्रमुख कारण हैं. ग्लोबल ट्रेड वार्ता को लेकर बाजार की धारणा में सुधार के कारण इस सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट आई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन के साथ व्यापार समझौते की संभावना जताई. चीन से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि अमेरिका ने टैरिफ पर फिर से चर्चा शुरू की है. इसके अलावा, चीन में छुट्टियों का मौसम चल रहा है.
1 से 5 मई तक चीन में लेबर डे की छुट्टियों के कारण बाजार बंद रहा. चीन दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है, इसलिए इस अवधि में मांग में कमी आई. साथ ही अमेरिका की रोजगार रिपोर्ट का भी प्रभाव पड़ा है. अप्रैल में अमेरिका में 1.77 लाख नए रोजगार सृजित हुए, जो अनुमान (1.30 लाख) से अधिक थे. इससे फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हुईं.
आगे का क्या है रास्ता
हालांकि इस सप्ताह की गिरावट ने सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि सोने के लिए लॉन्ग टर्म सपोर्ट मजबूत बना हुआ है. कई फैक्टर हैं जो इसे मजबूती प्रदान कर रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा है भू-राजनीतिक अनिश्चितता (यूक्रेन-रूस युद्ध, मध्य पूर्व तनाव). इन्फ्लेशन फेड के 2 फीसदी लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान
चांदी में भी गिरावट
सिर्फ सोना ही नहीं, अन्य मेटल्स में भी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को स्पॉट सिल्वर 1.4 फीसदी गिरकर 32.13 डॉलर पर आ गई, लेकिन शुक्रवार सुबह तक यह केवल 0.1 फीसदी गिरकर 32.35 डॉलर पर पहुंच गई. गुरुवार को प्लैटिनम 0.6 फीसदी गिरकर 961.05 डॉलर पर आ गया, लेकिन शुक्रवार को 1 फीसदी बढ़कर 967.70 डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, पैलेडियम में गुरुवार को 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तथा शुक्रवार को 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 949.00 डॉलर पर पहुंच गया.
Latest Stories

7000 करोड़ रुपये की मर्जर डील अचानक रद्द! क्यों टूटी Airtel-Tata की जोड़ी?

जिन निवेशकों ने 2017 में खरीदे थे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, उन्हें अब मिल रहा है 221 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

ट्रंप की DOGE टीम में ‘सुपरमैन’ बनकर आए थे मस्क, अब 130 दिन में गंवा चुके हैं 113 अरब डॉलर की दौलत
