थम गई पांच दिन की तेजी, सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर से ₹900 फिसले, चांदी भी गिरा; जानें क्या है नया रेट

लगातार पांच दिन की तेजी के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 900 रुपये घटकर नए भाव पर आ गया. वैश्विक स्तर पर भी सोना और चांदी कमजोर हुए, जिसका कारण भू-राजनीतिक तनाव में कमी और सोने पर टैरिफ को लेकर आई स्पष्टीकरण बताया जा रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट Image Credit: freepik

Gold and Silver Rate Today: लगातार पांच दिन की तेजी के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. नेशनल कैपिटल में 10 ग्राम सोना 900 रुपये सस्ता होकर 1,02,520 रुपये पर बंद हुआ. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार, 8 अगस्त को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 800 रुपये चढ़कर 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंच गया था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना, जो पिछले सत्र में 1,03,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के शिखर पर था, सोमवार को 900 रुपये घटकर ₹1,02,100 प्रति 10 ग्राम (सभी कर समेत) पर आ गया. बीते पांच सेशन्स में शुक्रवार तक सोने में 5,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई थी.

क्या है गिरावट के कारण?

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के मुताबिक, बाजार में पॉजिटिव माहौल और सुरक्षित निवेश साधनों की मांग घटने से सोने में कमजोरी आई है. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन विवाद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच इस हफ्ते अलास्का में होने वाली संभावित मुलाकात से भी तनाव कम हुआ है. व्हाइट हाउस की ओर से सोने की ईंटों पर 39 फीसदी टैरिफ को लेकर आई रिपोर्ट को ‘गलत जानकारी’ बताने के बाद भी दामों पर दबाव बना.

चांदी भी टूटी

सोने के साथ सोमवार, 11 अगस्त को चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आई है. सोमवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर समेत) पर आ गए. शुक्रवार को यह 1,15,000 रुपये पर बंद हुई थी. पिछले पांच सत्रों में इसमें 5,500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई थी.

क्या है ग्लोबल मार्केट का हाल?

न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड $40.61 यानी 1.19 फीसदी गिरकर $3,358.17 प्रति औंस पर आ गया. MCX पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 1,280 रुपये या 1.26 फीसदी टूटकर 1,00,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. स्पॉट सिल्वर भी 1.39 फीसदी गिरकर $37.81 प्रति औंस पर आ गई.

आगे की दिशा?

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनत चेनवाला ने कहा कि टैरिफ को लेकर साफ तस्वीर न होने के कारण सोना फिसला है. वहीं, एंजेल वन के प्रथमेश माल्या का अनुमान है कि अगर टैरिफ विवाद बढ़ता है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $3,800 प्रति औंस तक जा सकता है और एमसीएक्स पर तीन महीने में 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप खोलने के नियम होंगे और आसान, निजी कंपनियों को मिलेगा बड़ा मौका; सरकार ने गठित की एक्सपर्ट कमेटी