Gold Price Today: 5वें दिन भी टूटा सोने का भाव, जानें अब कितनी रह गई 10 ग्राम की कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गिरावट आई है. वहीं, दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. जानें क्या है इस गिरावट के पीछे का मुख्य कारण. इसी के साथ 10 ग्राम सोने का क्या है अब भाव.
Gold Price Today: राजधानी दिल्ली में मंगलवार, 29 जुलाई को सोने की कीमतों में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये टूटकर 97,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार यानी 28 जुलाई को यह 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मालूम हो कि सोने की कीमत में ये गिरावट लगातार पिछले 5 दिनों से हो रही है.
स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये घटकर 97,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई (सभी टैक्स सहित). इससे पिछले कारोबारी सेशन में यह 97,750 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के विपरीत, चांदी की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रही.
गिरावट के पीछे क्या वजहें हैं?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में इस गिरावट की मुख्य वजह स्टॉकिस्ट्स की ओर से लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में हो रहे बदलाव हैं. अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के मुताबिक, अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) के बीच ट्रेड डील की पुष्टि ने निवेशकों का रुख सोने से हटाकर दूसरे परिसंपत्तियों की ओर मोड़ दिया है.
इसके अलावा, इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक (FOMC) को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इससे डॉलर को मजबूती मिली है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
वैश्विक स्तर पर, स्पॉट गोल्ड 9.48 डॉलर यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 3,324.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चेनवाला ने बताया कि “अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों का बाजार इंतजार कर रहा है, जैसे कि JOLTS जॉब ओपनिंग्स और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस.” हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत थोड़ी नरम पड़ी और यह 38.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि “बाजार की नजर इस हफ्ते जारी होने वाले कई बड़े आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है, जैसे कि ADP नॉन-फार्म एम्प्लॉयमेंट, बेरोजगारी दर, GDP और फेडरल रिजर्व का रेट फैसला. ये सभी कारक सोने-चांदी की चाल तय करेंगे.”
ये भी पढ़ें- NSE IPO का है इंतजार, जान लें कितनी है कंपनी की कुल कमाई, खर्च और मुनाफा, क्या है आय का स्रोत?