NSE IPO का है इंतजार, जान लें कितनी है कंपनी की कुल कमाई, खर्च और मुनाफा, क्या है आय का स्रोत?

NSE के IPO का तमाम निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. बहरहाल, IPO की चर्चाओं के बीच यह जान लें कि कंपनी कुल कितना कमाती है, कितना खर्च करती है और कितना मुनाफा होता है. इसके अलावा कंपनी की आय का स्रोत क्या है और सरकार के खजाने में कंपनी कितना योगदान दे रही है?

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

NSE इस साल अपना IPO लेकर आ सकती है. कंपनी इसके लिए तमाम तरह की तैयारियों में जुटी है. इसके लिए कंपनी ने लिस्टेड कंपनियों की तरह अपने तिमाही नतीजे भी जारी किए हैं. इन नतीजों से पता चलता है कि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान कुल कितना मुनाफा कमाया है और आय का प्रमुख स्रोत क्या है?

NSE ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिपोर्टेड अवधि में कंपनी का मुनाफा यानी कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 14% बढ़कर 2,924 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,567 करोड़ था. कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भले ही प्रॉफिट बढ़ गया है. लेकिन, कुल आय 3 फीसदी घटी है. Q1 FY26 में यह 4,798 करोड़ रही, जबकि Q1 FY25 में यह 4,950 करोड़ रुपये रही थी.

कितनी रही कुल आय?

बाजार के जानकारों का मानना है कि भले ही कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है. लेकिन, कुल आय में कमी चिंता की बात है. क्योंकि, आय में कमी कुल व्यय में 31 फीसदी कमी के बावजूद रही. कंपनी की तरफ से जारी नतीजों के मुताबिक खर्च घटकर 1,053 करोड़ रुपये रहा. वहीं, इस दौरान ऑपरेटिंग EBITDA 3,130 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,106 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, EBITDA मार्जिन बढ़कर 78% पर पहुंच गया.

विवरणQ1 FY26Q1 FY25% YoY
Consolidated PAT₹2,924 करोड़₹2,567 करोड़+14%
Total Income₹4,798 करोड़₹4,950 करोड़–3%
Operating Revenue₹4,032 करोड़*₹4,510 करोड़*–11%
Total Expenditure₹1,053 करोड़₹1,530 करोड़–31%
Operating EBITDA₹3,130 करोड़₹3,106 करोड़+1%
EBITDA Margin~78%~69%+9%

सरकारी खजाने में कितना योगदान

NSE ने रिपोर्ट की गई तिमाही के दौरान सरकारी खजाने में 14,331 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इसमें STT/CTT के तौर पर वसूले गए 12,338 करोड़ रुपये और स्टांप ड्यूटी के तौर पर वसूले गए 875 करोड़ रुपये शामिल हैं. इसके अलावा सेबी शुल्क के 265 करोड़ रुपये, आयकर के 338 करोड़ और GST के 515 करोड़ रुपये शामिल हैं. कुल STT/CTT का 54% हिस्सा कैश मार्केट से और 46% हिस्सा इक्विटी डेरिवेटिव्स से आया.

आय का प्रमुख स्रोत क्या?

कंपनी के मुताबिक कैश मार्केट का औसत दैनिक कारोबार (ADTV) 14% बढ़कर 1,08,542 करोड़ तक पहुंच गया. कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी का यह सबसे बड़ा कारण रहा. वहीं, इस दौरान इक्विटी फ्यूचर्स में 5% और ऑप्शंस में 9% की वृद्धि देखी गई. इस तरह बढ़ते वॉल्यूम से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.

कब आएगा NSE का IPO?

एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में NSE के MD&CEO आशीष चौहान ने कहा कि NSE IPO को लेकर फिलहाल SEBI से NOC का इंतजार किया जा रहा है. NOC मिलते ही कंपनी आईपीओ के लिए आवेदन कर देगी. माना जा रहा है कि कंपनी इसी वर्ष IPO लॉन्च कर सकती है.