NSDL IPO: एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने जुटाए 1,201 करोड़ रुपये, GMP में गिरावट जारी

NSDL IPO का सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 1,201 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. कंपनी को इस इश्यू से कुल 4,011.6 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा.

NSDL IPO Image Credit: MONEY9

भारतीय शेयर बाजार के बुनियादी ढांचे में शामिल कंपनी NSDL का आईपीओ आज 30 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इससे पहले कंपनी ने 29 जुलाई को एंकर इन्वेस्टर्स से 1,201 करोड़ रुपये जुटाए हैं. तमाम ब्रोकरेज ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित इश्यू है. कंपनी को कुल 4,011.6 करोड़ रुपये जुटाने हैं.

एंकर इन्वेस्टर्स में ये ग्लोबल फंड शामिल

IPO से पहले NSDL ने 29 जुलाई को Anchor Book के जरिये 61 इंस्टीट्यूशनल बायर्स से 1,201.4 करोड़ जुटाए. इसके लिए कंपनी ने 1.5 करोड़ शेयर 800 रुपये प्रति शेयर के दाम पर बेचे हैं. कंपनी के एंकर इन्वेस्टर्स में कई ग्लोबल इन्वेस्टर्स शामिल हैं. इनमें स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, Government Pension Fund Global, Abu Dhabi Investment Authority, Ashoka Whiteoak, Florida Retirement System, Allianz Global, Manulife Global Fund, Amundi Funds और Eastspring Investments शामिल हैं.

IPO के प्रमुख तथ्य

  • Price Band और इश्यू डिटेल्स
  • Price Band: ₹760–₹800 प्रति शेयर
  • Issue Size: ₹4,011.6 करोड़
  • Issue Opening: 30 जुलाई 2025
  • Issue Closing: 1 अगस्त 2025


कंपनी का बिजनेस और पोजिशन

NSDL, IDBI Bank और NSE समर्थित Market Infrastructure Institution है. यह देश की सबसे बड़ी डीमैट डिपॉजिटरी है. इसका मुकाबला सिर्फ BSE-बैक्ड CDSL से है. हालांकि, मार्केट शेयर के लिहाज से NSDL अपनी प्रतिस्पर्धी CDSL से बहुत आगे है.

क्यों है निवेशकों के लिए आकर्षक?

  • IPO से पहले Anchor Investors का मजबूत Response
  • भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद डिपॉजिटरी
  • डिजिटल इनोवेशन और निवेशक बेस के विस्तार की योजना
  • CDSL जैसे लिस्टेड Peer की तुलना में Growth Potential

क्या है GMP का हाल?

NSDL IPO को लेकर ग्रे मार्केट में रुझान थोड़ा सुस्त पड़ गया है, क्योंकि कंपनी आईपीओ में अपने शेयरों का प्राइस बैंड अनलिस्टेड शेयरों की तुलना में कम रखा है. इसकी वजह से इसके GMP में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, Investorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक 29 जुलाई को रात 11 बजे इसका GMP 126 रुपये रहा. इस तरह 800 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर GMP के साथ ग्रे मार्केट में इसके शेयर की 926 रुपये पर डिमांड बनी हुई है, जो 15.75% के लिस्टिंग गेन की संकेत देती है.

यह भी पढ़ें: Sri Lotus Developers IPO: रॉकेट बना GMP, 8 ब्रोकरेज बोले SUBSCRIBE; बताए ये 5 बड़े कारण

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.