आज से NSDL IPO में दांव लगाने का मौका, जानें कहां पहुंचा GMP, रिटेल निवेशकों को लगाने होंगे ₹14,400!
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसका मतलब है कि इस इश्यू से मिलने वाली रकम कंपनी को नहीं, बल्कि इसके मौजूदा शेयरधारकों को जाएगी. यह IPO 30 जुलाई 2025 को खुलेगा और 1 अगस्त 2025 को बंद होगा. शेयरों की लिस्टिंग BSE पर की जाएगी.

NSDL IPO: आखिरकार आज, 30 जुलाई से NSDL IPO आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. जो 1 अगस्त 2025 को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 4,011.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू है. इसकी लिस्टिंग 6 अगस्त को BSE पर होनी है. इस IPO को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है. हालांकि खुलने से पहले ही इसके GMP में गिरावट देखने को मिली है. इसमें निवेश करने के लिए कम से कम कम रिटेल निवेशकों को 14,400 रुपये निवेश करने पड़ेंगे.
NSDL IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड
इस IPO के लिए प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें कम से कम 1 लॉट, जिसमें 18 शेयर हैं, के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड 800 और लॉट साइज 18 के हिसाब से 14,400 रुपये निवेश करने पड़ेंगे. छोटे निवेशक इसके लिए कम से कम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कुछ अहम जानाकारी
आईपीओ खुलने और बंद होने की तारीख | 30 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025 तक |
फेस वैल्यू | ₹2 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस | ₹760 से ₹800 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 18 शेयर |
इश्यू साइज | 5,01,45,001 शेयर (₹4,011.60 करोड़) |
ऑफर फॉर सेल (OFS) | 5,01,45,001 शेयर (₹4,011.60 करोड़) |
फ्रेश इश्यू | – |
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म | बीएसई (BSE) |
इश्यू टाइप | बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ |
रजिस्ट्रार | MUFG Intime India Private Limited (Link Intime) |
GMP में गिरावट
कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छी लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहे हैं. हालांकि इसके GMP में गिरावट देखने को मिली है. 28 जुलाई को इंवेस्टरगेन के मुताबिक इसका GMP 135 रुपये था, जो 29 जुलाई को 126 रुपये हो गया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 15.75 फीसदी की रिटर्न मिल सकती है. हालांकि ये अनुमान ऐसा जरूरी नहीं कि यही होता दिखे.
इसे भी पढ़ें- NSDL के IPO में कितना दम, क्या CDSL जैसे होगा कमाल ? जानें प्रॉफिट और डिमैट का बादशाह कौन
कितना हिस्सा किसके लिए
इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए, और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है.
NSDL IPO के लिए जरूरी तिथि (टेंटटिव)
अलॉटमेंट की तिथि | 4 अगस्त 2025 |
रिफंड प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 5 अगस्त 2025 |
डिमैट खाते में शेयर ट्रांसफर की तिथि | 5 अगस्त 2025 |
आईपीओ लिस्टिंग की तिथि | 6 अगस्त 2025 |
NSDL IPO का प्रबंधन और रजिस्ट्रार
इस आईपीओ के लिए लीड मैनेजर ICICI Securities, Axis Capital, HSBC Securities, IDBI Capital, Motilal Oswal Investment Advisors Limited , SBI Capital हैं. वहीं, इसका रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Limited को बनाया गया है.
क्या करती है कंपनी?
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की शुरुआत 1996 में हुई थी और यह भारत की पहली डिपॉजिटरी कंपनी है. इसका मुख्य उद्देश्य शेयर बाजार को पेपरलेस और डिजिटल बनाना था, ताकि निवेशकों को एक सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक प्लेटफॉर्म मिल सके. NSDL निवेशकों को डिमैट अकाउंट खोलने, शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखने और डिविडेंड या बोनस जैसी कॉर्पोरेट एक्शन सर्विस मुहैया करती है. इसके अलावा, यह कंपनी सरकारी बॉन्ड, म्यूचुअल फंड्स, REITs, इंश्योरेंस और ई-गवर्नेंस से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय भूमिका निभाती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

NSDL IPO: पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, 1.78 गुना सब्सक्राइब, GMP गियर बदलकर फर्राटे को तैयार

डाटा सेंटर से वर्ल्ड क्लास ब्रिज तक बनाने में माहिर कंपनी ला रही IPO, टाटा और अडानी भी हैं क्लाइंट

60 करोड़ के IPO का प्राइस बैंड फिक्स, GMP दे रहा है तगड़े मुनाफे का सिग्नल; 31 जुलाई से निवेश का मौका
