Asian Paints का मुनाफा 6 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में भी गिरावट

Asian Paints Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8,924 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 8,943 करोड़ रुपये से 0.20 फीसदी कम है. कंपनी ने कहा कि प्रोडक्ट मिक्स में शिफ्ट से भी रेवेन्यू प्रभावित हुआ. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में होम डेकोर कैटेगरी में गिरावट देखी गई.

एशियन पेंट्स का मुनाफा घटा. Image Credit: Getty image

Asian Paints Q1 Results: एशियन पेंट्स ने मंगलवार 29 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. जून की तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरकर 1,100 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,170 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8,924 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 8,943 करोड़ रुपये से 0.20 फीसदी कम है.

PAT 59 फीसदी बढ़ा

कंपनी के मालिकों को देय टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) तिमाही-दर-तिमाही 59 फीसदी बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 692 करोड़ रुपये था. जनवरी-मार्च तिमाही में दर्ज 8,330 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्यू में तिमाही-दर-तिमाही 7 फीसदी की वृद्धि हुई.

टैक्स के बाद मुनाफे और रेवेन्यू में साल-दर-साल गिरावट के बावजूद, एशियन पेंट्स के शेयरों में पहली तिमाही के नतीजों के बाद बढ़त जारी रही और एनएसई पर यह 2 फीसदी बढ़कर 2,408.90 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गया.

क्यों आई रेवेन्यू में गिरावट?

तिमाही की प्रमुख उपलब्धियों में कंपनी के डेकोरेटिव कारोबार (भारत) में 3.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि रेवेन्यू में 1.2% की गिरावट आई. कंपनी ने रेवेन्यू में गिरावट का कारण व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और समय से पहले मानसून के बीच कमजोर मांग को बताया.

कंपनी ने कहा कि प्रोडक्ट मिक्स में शिफ्ट से भी रेवेन्यू प्रभावित हुआ. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में होम डेकोर कैटेगरी में गिरावट देखी गई, जो घरेलू आय पर दबाव को दर्शाता है. एशियाई बाजारों, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र में मजबूत प्रदर्शन के कारण इंटरनेशनल कारोबार में 8.4% की मूल्य वृद्धि दर्ज की गई.

PBDIT मार्जिन

डेप्रिसिएशन, इंटरेस्ट, टैक्स और अन्य आय से पूर्व लाभ (PBDIT) पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,693.8 करोड़ रुपये की तुलना में 4.1% घटकर 1,625 करोड़ रुपये रह गया. इस बीच, नेट सेल्स के प्रतिशत के रूप में PBDIT मार्जिन पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 18.9% से घटकर 18.2% रह गया.

यह भी पढ़ें: Aditya Infotech IPO: खुलते ही टूट पड़े निवेशक, घंटे भर में हुआ फुली सब्सक्राइब, Geojit ने कहा ‘लगा डालो पैसे’