मार्केट में आया सस्ता सोना, कीमत मात्र 37,000 हजार; जानें क्या है 9 कैरेट गोल्ड, जिसकी शुरू हुई हॉलमार्किंग
बढ़ती सोने की कीमतों के बीच ग्राहकों के लिए सस्ती 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी लॉन्च हो गई है. यह ज्वेलरी अब Swiggy Instamart पर भी उपलब्ध होगी. सरकार ने हाल ही में 9K गोल्ड की हॉलमार्किंग की अनुमति दी है, जिससे इसकी विश्वसनीयता बढ़ी है.

9K gold: देश में सोने की कीमतों में तेजी के बीच अब ग्राहकों के लिए सस्ती और हल्की ज्वेलरी का नया विकल्प सामने आया है. अगर आप भी महंगे सोने की वजह से ज्वेलरी नहीं खरीद पा रहे थे, तो यह खबर आपके लिए है. केंद्र सरकार ने अब 9 कैरेट सोने की हॉलमार्किंग को मंजूरी दे दी है. इसके गहने अब बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 22 और 24 कैरेट गोल्ड के मुकाबले आधी से भी कम है. तो आइये जानते है कि क्या है 9K गोल्ड.
क्या है 9 कैरेट गोल्ड
9 कैरेट गोल्ड यानी 37.5 फीसदी शुद्ध सोना, बाकी धातुओं के साथ मिलाकर बनाई गई ज्वेलरी होती है. हाल ही में सरकार ने 9K गोल्ड को हॉलमार्क करने की मंजूरी दी है. इससे पहले केवल 24K, 23K, 22K, 20K, 18K और 14K गोल्ड को ही हॉलमार्क किया जाता था.
क्यों बढ़ रही है 9K गोल्ड की मांग
महंगे गोल्ड प्राइस के कारण ग्राहक अब हल्के वजन और कम कीमत की ज्वेलरी की तलाश में हैं. जून महीने में गोल्ड की बिक्री वॉल्यूम के हिसाब से 60 फीसदी तक गिर गई. अब त्योहार और शादी के मौसम में कंपनियां कम कीमत की ज्वेलरी बेचने पर जोर दे रही हैं. इस समय 9 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 37000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत करीब 97,828 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जीएसटी समेत 9K गोल्ड की रिटेल कीमत लगभग 38,110 रुपये प्रति 10 ग्राम बैठती है. यह कीमत लगभग आधी है.
ये भी पढ़ें- क्या फूट गया डिफेंस स्टॉक्स का बुलबुला? Q1 के नतीजों ने दिखाई दूसरी तस्वीर; जानें कहां ज्यादा नुकसान
ग्रामीण बाजार की अहम भूमिका
भारत हर साल करीब 800 से 850 टन सोने की खपत करता है, जिसमें से 60 फीसदी मांग ग्रामीण इलाकों से आती है. वहां के लोग अब हल्की और सस्ती ज्वेलरी की तरफ झुक रहे हैं. 9K गोल्ड उनके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है. रक्षाबंधन से लेकर दिवाली और नवंबर से शुरू होने वाले शादी के सीजन में सोने की मांग हमेशा ज्यादा रहती है. ऐसे में 9 कैरेट गोल्ड की मांग भी बढ़ सकती है.
Tanishq ने शुरू की बिक्री
Titan कंपनी की ब्रांड Mia by Tanishq ने अब 9 कैरेट (9K) गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री शुरू कर दी है. अभी तक यह ब्रांड 14K और 18K गोल्ड ज्वेलरी ही बेचती थी. कंपनी ने Swiggy Instamart के जरिए भी 9K गोल्ड बेचने की योजना बनाई है, जिससे ग्राहकों को आसानी से ज्वेलरी मिल सकेगी.
Latest Stories

Trade deal: 25 अगस्त को भारत आएगी अमेरिकी टीम, छठे दौर की होगी चर्चा; 1 अगस्त को मिनी डील संभव

Gold Price Today: 5वें दिन भी टूटा सोने का भाव, जानें अब कितनी रह गई 10 ग्राम की कीमत

NSE IPO का है इंतजार, जान लें कितनी है कंपनी की कुल कमाई, खर्च और मुनाफा, क्या है आय का स्रोत?
