क्या फूट गया डिफेंस स्टॉक्स का बुलबुला? Q1 के नतीजों ने दिखाई दूसरी तस्वीर; जानें कहां ज्यादा नुकसान
Q1FY26 के नतीजों ने डिफेंस सेक्टर की चमक को थोड़ा फीका कर दिया है. जहां BEL जैसी सरकारी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं Zen Technologies और Mazagon Dock जैसे बड़े नाम मुनाफे में भारी गिरावट के साथ चौंकाते नजर आए. जानें किन कंपनियों के शेयर लुढ़के, किसका मुनाफा घटा और किन्हें मिले बड़े ऑर्डर.

Defence Stocks and Q1FY26 Results: देश की कुछ डिफेंस कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन सभी कंपनियों के नतीजे मिले-जुले रहे. बीते कुछ समय से निवेशकों के बीच डिफेंस सेक्टर को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला था. सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पॉलिसी, बढ़ते डिफेंस बजट और एक्सपोर्ट के नए कामों की वजह से इस सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के डिफेंस स्टॉक्स में 60 फीसदी तक की तेजी देखी गई.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ डिफेंस स्टॉक्स में किस तरह की तेजी आई थी उसे आप यहां क्लिक कर देख-पढ़ सकते हैं. लेकिन इतने उत्साह के बाद भी जब इन कंपनियों ने अपने Q1 के नतीजे जारी किए तब कहानी कुछ और ही निकली. आइए उन्हीं कुछ डिफेंस स्टॉक के बारे में बताते हैं जिन्होंने हाल में अपना तिमाही नतीजा जारी किया है.
Zen Technologies: भारी गिरावट
हैदराबाद स्थित डिफेंस ट्रेनिंग और एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी Zen Technologies Ltd. के नतीजे उम्मीद से काफी कमजोर रहे.
- नेट प्रॉफिट: 38 फीसदी की गिरावट के साथ 47.75 करोड़ रुपये (Q1FY25 में ₹76.81 करोड़ था) हो गया.
- रेवेन्यू: 37.9 फीसदी की गिरावट के साथ 158.22 करोड़ रुपये हो गया
- EBITDA: 42 फीसदी गिरावट के साथ 64.70 करोड़ रुपये पर आ गया.
- EBITDA Margin: 208 बेसिस प्वाइंट घटकर 40.9 फीसदी हो गया.
- शेयर का हाल: मंगलवार, सुबह 11:40 के आसपास कंपनी के शेयर में लोअर सर्किट लग गया. जिसके बाद वह 1,603 रुपये पर कारोबार कर रहे.
हालांकि कंपनी ने जून में TISA Aerospace में बहुमत हिस्सेदारी ली है, जो UAV और लोइटरिंग म्यूनिशन बनाती है. CEO अशोक अटलुरी का मानना है कि आने वाले समय में मार्जिन 35 फीसदी तक पहुंच सकता है और वर्किंग कैपिटल साइकल 120 दिनों तक घट सकता है.
Paras Defence: रेवेन्यू बढ़ा, मुनाफा फ्लैट
Paras Defence & Space Technologies के नतीजे थोड़े पॉजिटिव रहे, लेकिन मार्जिन और ऑपरेशनल प्रदर्शन कमजोर रहा.
- नेट प्रॉफिट: 14.87 करोड़ रुपये (0.13% की मामूली बढ़त) हुआ.
- रेवेन्यू: 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 93.19 करोड़ रुपये हो गया.
- EBITDA: 8.7 फीसदी गिरकर 22 करोड़ रुपये हुआ.
- EBITDA Margin: 500 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 23.6 फीसदी पर आया.
- शेयर का हाल: कंपनी के शेयर 5.84 फीसदी की गिरावट के साथ 664 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. सोमवार, 28 जुलाई को तिमाही नतीजों के बाद इसके स्टॉक में लोअर सर्किट लग गई थी.
हालांकि सालाना आधार पर टॉपलाइन बेहतर रही, लेकिन तिमाही आधार पर रेवेन्यू में लगभग 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. खर्चे बढ़े हैं और लाभ स्थिर रहा है.
Bharat Electronics Ltd (BEL): सबसे मजबूत प्रदर्शन
सरकारी कंपनी BEL ने शानदार प्रदर्शन किया है और Q1 में निवेशकों को राहत दी है.
- नेट प्रॉफिट: 22.6 फीसदी की बढ़त के साथ 969.91 करोड़ रुपये हो गया.
- रेवेन्यू: 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,439.74 करोड़ रुपये हो गया.
- EBITDA: 1,238 करोड़ रुपये (यानी 30.6 फीसदी की तेजी)
- EBITDA Margin: 27.89 फीसदी हुआ (पिछले साल 22.34 फीसदी).
- शेयर का हाल: कंपनी के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 381 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
कंपनी का ऑर्डर बुक 74,859 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हाल ही में BEL ने भारतीय सेना के लिए 1,640 करोड़ रुपये का एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार ऑर्डर भी हासिल किया है.
Mazagon Dock Shipbuilders: मुनाफे में भारी गिरावट
देश की सबसे बड़ी वॉरशिप बनाने वाली कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders ने Q1 में मुनाफे में 35 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की है.
- नेट प्रॉफिट: 452.15 करोड़ रुपये (पिछले साल 696 करोड़ रुपये था) हुआ.
- रेवेन्यू: 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,625.59 करोड़ रुपये पर आ गया.
- कुल खर्च: 2,348.05 करोड़ रुपये (भारी बढ़ोतरी)
- शेयर का हाल: कंपनी के शेयर 4.60 फीसदी की गिरावट के साथ 2,662 पर कारोबार करते दिखे.
खर्चों में आई तेजी और कच्चे माल की लागत के कारण मुनाफा दबाव में आया है. हालांकि कंपनी ने हाल ही में Colombo Dockyard PLC (श्रीलंका) में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा है. यह पहली बार है जब किसी भारतीय शिपयार्ड ने विदेशी यार्ड का अधिग्रहण किया है.
ये भी पढ़ें- लिस्टिंग के साथ इस IPO ने निवेशकों को कराया 68.5% का मुनाफा, चंद सेकंड में ₹3 लाख बना ₹5 लाख
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Algo Trading पर SEBI ने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 अक्टूबर से लागू होगा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए फ्रेमवर्क

अपने शेयरों को टुकड़ों में बांटेगी अडानी पावर, इस दिन मिल सकती है मंजूरी

TATA की इन 2 कंपनियों ने दिया 1.6 लाख करोड़ का झटका, 6 महीने से डुबो रही हैं पैसा, जानें क्या है रिस्क
