लिस्टिंग के साथ इस IPO ने निवेशकों को कराया 68.5% का मुनाफा, चंद सेकंड में ₹3 लाख बना ₹5 लाख
मोनार्क सर्वेयर एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स के शेयर बीएसई एसएमई पर 421.25 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 68.5 फीसदी ऊपर रहा. हालांकि, थोड़ी ही देर में शेयर लोअर सर्किट 400.20 रुपये पर पहुंच गया. IPO को जबरदस्त 231.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिससे निवेशकों ने पहले ही दिन 2 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा कमाया.

Monarch Surveyors IPO Listing: BSE SME प्लेटफॉर्म पर मंगलवार, 29 जुलाई को Monarch Surveyors and Engineering Consultants Ltd. के शेयर शानदार लिस्टिंग गेन के साथ शेयर मार्केट में एंट्री किए. कंपनी का शेयर 250 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 421.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, यानी लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 68.5 फीसदी का प्रीमियम मिला. हालांकि लिस्टिंग के कुछ ही मिनटों बाद शेयर में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और यह गिरकर 400.20 रुपये पर आ गया, जो उस दिन का लोअर सर्किट लिमिट था.
निवेशकों की बड़ी कमाई
मोनार्क सर्वेयर के IPO में निवेश के लिए मिनिमम 1,200 शेयर का आवेदन जरूरी था. जिन निवेशकों को पूरी अलॉटमेंट मिली, उन्होंने लिस्टिंग के दिन ही 2,05,500 रुपये की दमदार कमाई कर ली. एक निवेशक ने अगर 250 रुपये के भाव पर 1,200 शेयर खरीदे, तो उसकी कुल लागत 3,00,000 रुपये हुई. लिस्टिंग प्राइस 421.25 रुपये के अनुसार इन शेयरों की वैल्यू 5,05,500 रुपये हो गई. हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद शेयर नीचे गिर गया, लेकिन फिर भी शुरुआती निवेशकों को अच्छा फायदा मिला.
रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्रिप्शन
मालूम हो कि मोनार्क सर्वेयर का 93.75 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा. यह इश्यू कुल मिलाकर 231.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू में किसी प्रमोटर या शेयरधारक ने कोई शेयर नहीं बेचा था यानी यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था. इसमें कंपनी ने 37.5 लाख नए शेयर जारी किए. सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों ने दिखाई. उनके हिस्से का इश्यू 263.01 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 228.62 गुना और संस्थागत निवेशकों का 179.01 गुना भरा.
GMP उम्मीद से ज्यादा, लेकिन लिस्टिंग उससे नीचे
IPO खुलने से पहले मोनार्क सर्वेयर के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 84 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे. ऐसे में बाजार में उम्मीद थी कि लिस्टिंग प्राइस 460 रुपये के करीब होगी. हालांकि असल में लिस्टिंग 421.25 रुपये पर हुई, जो कि इश्यू प्राइस से अच्छी तो थी, लेकिन GMP अनुमान से कम रही.
क्या करती है कंपनी?
मोनार्क सर्वेयर एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स एक ऐसी कंपनी है जो इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए कंसल्टेंसी सेवाएं देती है. कंपनी की सर्विसेज सड़कों, मेट्रो, रेलवे, टाउन प्लानिंग, मैपिंग, जियोस्पेशियल सर्वे, भूमि अधिग्रहण, ट्रांसमिशन लाइन, जल आपूर्ति और पाइपलाइन जैसी सिविल इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में हैं.
ये भी पढ़ें- NSDL के IPO में कितना दम, क्या CDSL जैसे होगा कमाल ? जानें प्रॉफिट और डिमैट का बादशाह कौन
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Shanti Gold IPO: GMP की चिंता छोड़ टूट पड़े निवेशक, 81 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, इस दिन होगी लिस्टिंग

Sri Lotus Developers IPO: रॉकेट बना GMP, 8 ब्रोकरेज बोले SUBSCRIBE; बताए ये 5 बड़े कारण

Aditya Infotech IPO: खुलते ही टूट पड़े निवेशक, घंटे भर में हुआ फुली सब्सक्राइब, Geojit ने कहा ‘लगा डालो पैसे’
