GNG Electronics Limited की बंपर लिस्टिंग, मिनटों में प्रति शेयर 118 रुपये की कमाई; जानें अब कैसी है चाल

GNG Electronics Limited का IPO 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने 460.43 करोड़ रुपये का इश्यू लाया, जिसमें 400 करोड़ फ्रेश और 60.44 करोड़ रुपये OFS था. यह कंपनी रीफर्बिश्ड लैपटॉप और आईसीटी डिवाइसेज बेचती है, जिसकी मौजूदगी 38 देशों में है.

GNG Electronics Limited का IPO शेयर बाजार में 50 फीसदी के बंपर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसका शेयर अपने इश्यू प्राइस 237 के मुकाबले 355 रुपये पर खुला, जिससे निवेशकों को प्रति शेयर 118 रुपये का फायदा हुआ. लिस्टिंग के बाद यह शेयर बढ़कर 359 रुपये तक पहुंचा, लेकिन बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 326 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.

कंपनी का IPO भी निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा है. कंपनी ने 23 जुलाई को अपना IPO लॉन्च किया था जो 25 जुलाई तक खुला रहा.GNG Electronics का कुल आईपीओ साइज 460.43 करोड रुपये था, जिसमें से 400 करोड रुपये फ्रेश इश्यू और 60.44 करोड रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था. यह इश्यू 150.21 गुना सब्सक्राइब हुआ जिसमें रिटेल कैटेगरी में 47.36 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 266.21 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 226.44 गुना का सब्सक्रिप्शन देखने को मिला.

प्राइस बैंड और निवेश डिटेल

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 225 रुपये से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का रखा गया था, यानी उन्हें कम से कम 14,931 रुपये का निवेश करना पड़ा. इस इश्यू का मैनेजमेंट मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने किया और रजिस्ट्रार की भूमिका बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने निभाई.

फंड का इस्तेमाल कहां होगा

कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग अपने ऊपर और उसकी सब्सिडियरी इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार एफजेडसी पर मौजूद कर्ज को चुकाने में करेगी. इसके अलावा कंपनी इस पूंजी का उपयोग सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए भी करेगी ताकि भविष्य में विस्तार किया जा सके.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

GNG Electronics, “Electronics Bazaar” ब्रांड के तहत भारत और विदेशों में रीफर्बिश्ड आईसीटी डिवाइस बेचती है. यह कंपनी सोर्सिंग से लेकर आफ्टर-सेल सर्विस तक की सुविधा देती है. यह एश्योर्ड बायबैक, ऑनसाइट इंस्टॉलेशन, ई-वेस्ट मैनेजमेंट और आसान अपग्रेड जैसी सेवाएं भी देती है. कंपनी HP, Lenovo और विजय सेल्स जैसे ब्रांड्स के साथ मिलकर बायबैक प्रोग्राम भी चलाती है.

ये भी पढ़ें- बाजार में तेजी, सेंसेक्स 81000 के ऊपर, मीडिया, मेटल, सरकारी बैंक के शेयरों में उछाल

कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी

31 मार्च 2025 तक GNG Electronics के उत्पाद 38 देशों में बेचे जा रहे हैं और कंपनी का नेटवर्क 4154 टचपॉइंट्स तक फैला हुआ है. इसके पास 1194 कर्मचारी हैं जो भारत और विदेशों में इसके संचालन को संभालते हैं.