Closing Bell: लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, L&T के शेयर चमके; IT और FMCG में भी खरीदारी

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, बुधवार 30 जुलाई को लगातार दूसरे सत्र में अपनी बढ़त को बरकरार रखा. इसका नेतृत्व लार्सन एंड टुब्रो ने किया, जिसके शेयरों में तिमाही के नतीजों के बाद लगभग 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

शेयर बाजार में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: लार्सन एंड टुब्रो के मजबूत नतीजों के दम पर भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 30 जुलाई को हरे निशान में कारोबार करते नजर आए, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा. हालांकि, अमेरिकी फेड के नीतिगत फैसले से पहले सतर्कता और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में देरी को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच बढ़त सीमित रही. F&O एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बीच 30 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के 24,850 पर बंद होने के साथ नेगेटिव रुख के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,481.86 पर और निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 24,855.05 पर बंद हुआ. लगभग 1960 शेयरों में तेजी, 1877 शेयरों में गिरावट और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

निफ्टी टॉप गेनर्स

कंपनीउछाल (%)
L&T4.68
सन फार्मा1.51
टाटा कंज्यूमर1.36
एनटीपीसी1.11
मारुति सुजुकी0.95

सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर

टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज ऑटो और इटरनल सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल रहे.

टाटा मोटर्स (3.52 प्रतिशत नीचे), हीरो मोटोकॉर्प (1.95 प्रतिशत नीचे) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (1.06 प्रतिशत नीचे) के शेयर इंडेक्स में नुकसान में रहने वाले 29 शेयरों में सबसे अधिक नुकसान उठाने वाले शेयर रहे.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल मोर्चे पर, मीडिया, ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि आईटी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखी गई.

सीमित रहा मुनाफा

हालांकि, मिक्स वैश्विक संकेतों, आज आने वाले अमेरिकी फेड नीति परिणामों से पहले सतर्कता, तथा 1 अगस्त की समय सीमा के निकट आने के कारण अमेरिकी टैरिफ पर निरंतर अनिश्चितता के कारण मुनाफा सीमित रहा. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 451.44 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 452 लाख करोड़ रुपये हो गया.

L&T के शेयरों में बढ़त ने बाजार के बेंचमार्क को हरे निशान में बनाए रखा. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में डबल डिजिट में वृद्धि के एक दिन बाद L&T के शेयर की कीमत में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़ें: NSDL IPO सिर्फ 3 घंटे में हुआ फुल सब्सक्राइब, जानें- कहां पहुंचा GMP और किसने लगाया सबसे अधिक दांव