HDB फाइनेंशियल पर रखें नजर, आज खत्म होगा लॉक इन, बाजार में ट्रेड के लिए होंगे 2.3 करोड़ शेयर
hdb financial सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों का लॉक इन 31 जुलाई को खत्म होगा. जिससे शेयरधारक 2.3 करोड़ शेयरों के लिए ट्रेडिंग कर सकेंगे. लॉक इन पीरियड के दौरान प्रमोटरों या निवेशकों पर शेयर बेचने पर रोक होती है, लेकिन अब इससे उन्हें राहत मिलेगी.

HDB Financial Services lock in expiry: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 30 जुलाई को सुर्खियों में रह सकते हैं, क्योंकि कंपनी के कुछ शेयरधारकों के लिए लॉक-इन अवधि आज खत्म हो रही है. इस वजह से कंपनी के करीब 2.3 करोड़ शेयर, यानी कुल इक्विटी का लगभग 3% अब ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इन शेयरों के लिए ट्रेडिंग की जा सकेगी.
लॉक-इन खत्म होने से एचडीबी के शेयरों की चाल में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इससे पहले 30 जुलाई यानी बुधवार को HDB Financial Services Ltd के शेयर 769.25 रुपये पर बंद हुए थे. वहीं मंगलवार को बीएसई पर एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर 745.05 रुपये पर स्थिर बंद हुए. यह कीमत उनके 740 रुपये के इश्यू प्राइस से महज 0.6% ज्यादा है, लेकिन 835 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से करीब 10% कम है.
क्या होता है लॉक इन पीरियड?
लॉक-इन पीरियड वह समय होता है, जिसमें प्रमोटर्स, प्री-आईपीओ निवेशक या कर्मचारी अपने शेयर नहीं बेच सकते. यह नियम नई लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में स्थिरता लाने के लिए बनाया जाता है. लेकिन जब यह अवधि खत्म होती है, तो बाजार में शेयरों की संख्या बढ़ने से लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ की मार से इन 7 स्टॉक्स को लग सकता है झटका, खतरे में ये सेक्टर्स
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
एचडीबी फाइनेंशियल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (FY26) में थोड़ा कमजोर प्रदर्शन किया. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2% घटकर 568 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 582 करोड़ रुपये था. हालांकि, ऑपरेशनल तौर पर कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 18% की बढ़ोतरी हुई और यह 2,092 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह वृद्धि मजबूत लोन ग्रोथ और ब्याज कमाने वाली संपत्तियों में इजाफे की बदौलत हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मल्टीबैगर बन गए ये 5 स्मॉलकैप स्टॉक्स, 2025 में दिया 2449% तक का तगड़ा रिटर्न, जानें क्यों आया उबाल?

DRDO के बाद इंडियन आर्मी से मिला काम, ड्रोन सिस्टम सप्लाई करेगी कंपनी; 3000% से ज्यादा चढ़ चुका है भाव

₹5 से सस्ता पेनी स्टॉक बना कमाई का खजाना, 53 दिन से अपर सर्किट, आज भी बनाया रिकॉर्ड, 6000% से ज्यादा का दिया रिटर्न
