इन स्मॉलकैप स्टॉक्स में दिग्गज की एंट्री, 4 शेयरों में झोंके पैसे; क्या अब आएगी तेजी की आंधी?
चर्चित निवेशक आशीष धवन ने हाल ही में कुछ लिस्टेड कंपनियों में नई हिस्सेदारी ली है, जिसकी वजह से ये शेयर चर्चा में हैं. जून 2025 की शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट के अनुसार, आशीष धवन 14 कंपनियों में निवेश किए हुए हैं. आइए जानते हैं उन 4 स्मॉलकैप कंपनियों के बारे में जिनमें उन्होंने हाल में निवेश किया है.

Ashish Dhawan: जाने-माने निवेशक आशीष धवन ने हाल ही में चार स्मॉलकैप कंपनियों में नई हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वजह से ये शेयर अब चर्चा में आ गए हैं. जून 2025 की कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट के अनुसार, आशीष धवन अब 14 लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी रखते हैं और उनके पोर्टफोलियो का कुल मूल्य 3,519 करोड़ रुपये से भी अधिक है, जिसके बाद से यह कयास लगाया जा रहा है कि इन शेयरों में तेजी आ सकती है. आइए जानते हैं उन चार कंपनियों के बारे में जिनमें उन्होंने हाल ही में निवेश किया है.
Digitide Solutions Limited
Digitide Solutions एक डिजिटल सेवाओं की कंपनी है जो AI आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, बिज़नेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM), इंश्योरटेक सॉल्यूशंस और HR आउटसोर्सिंग जैसी सेवाएं देती है. कंपनी खासतौर पर इंश्योरेंस, हेल्थकेयर और BFSI सेक्टर को टारगेट करती है. इसके अलावा यह एनालिटिक्स, ऑटोमेशन और प्लेटफॉर्म बेस्ड सेवाएं भी उपलब्ध कराती है, जिससे ग्राहकों की ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर होता है.
आशीष धवन ने जून 2025 तक कंपनी के 60,98,401 शेयर खरीदे हैं, जो कुल इक्विटी का 4.09 फीसदी हिस्सा है. इस निवेश की अनुमानित कीमत 149.5 करोड़ रुपये है.
Bluspring Enterprises Limited
Bluspring Enterprises एक मल्टी-सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी है. कंपनी हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग मेंटेनेंस, टेलिकॉम नेटवर्क मैनेजमेंट, फूड सर्विस और इंडस्ट्रियल ऑपरेशंस जैसे कामों में विशेषज्ञता रखती है. इसके ग्राहक IT, टेलिकॉम, मैन्युफैक्चरिंग और रियल एस्टेट सेक्टर से आते हैं.
आशीष धवन ने इस कंपनी में भी 60,98,401 शेयर खरीदे हैं, जो इसकी कुल हिस्सेदारी का 4.1 फीसदी है. इस हिस्सेदारी की कीमत लगभग 56 करोड़ रुपये है.
RPSG Ventures Limited
RPSG Ventures एक डाइवर्सिफाइड कंपनी है जो आईटी सेवाएं, FMCG, रियल एस्टेट और स्पोर्ट्स सेक्टर में सक्रिय है. कंपनी साइबरसिक्योरिटी, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंसल्टिंग सॉल्यूशंस देती है. इसके अलावा इसके पास Too Yumm, Dr. Vaidya’s, और Naturali जैसे लोकप्रिय ब्रांड भी हैं. यह मॉल्स और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स भी चलाती है और स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी जैसे Lucknow Super Giants और Mohun Bagan Super Giants की भी मालिक है.
आशीष धवन ने कंपनी के 12,34,286 शेयर खरीदे हैं, जो कि कुल हिस्सेदारी का 3.7 फीसदी है. इसकी वैल्यू करीब 121.9 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- ₹70 से कम के स्टॉक में हलचल तय, अडानी ग्रुप से है रिश्ता, नतीजों ने मचाई खामोशी!
Northern Arc Capital Limited
Northern Arc Capital एक प्रमुख NBFC है जो माइक्रोफाइनेंस, एमएसएमई लोन, हाउसिंग फाइनेंस, व्हीकल लोन और गोल्ड लोन जैसी सेवाएं देती है. कंपनी टर्म लोन, NCDs, कमर्शियल पेपर और क्रेडिट-एन्हांस्ड प्रोडक्ट्स भी ऑफर करती है.
आशीष धवन ने कंपनी के 35,00,000 शेयर खरीदे हैं, जिससे उनकी हिस्सेदारी 2.2 फीसदी बनती है. इसकी वैल्यू 85.6 करोड़ रुपये के आस-पास है.
नोट– दिए गए डेटा ट्रेंडलाइन के मुताबिक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jio Financial में अंबानी ग्रुप बढ़ाएगा हिस्सेदारी, प्रमोटर्स से मिलेगा 15,825 करोड़ का फंड; गुरुवार को शेयर में दिख सकती है हलचल

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, L&T के शेयर चमके; IT और FMCG में भी खरीदारी

DMart के शेयरों में तूफानी तेजी, 4 महीने के हाई लेवल पर पहुंचा स्टॉक; जानें- कंपनी का नया मेगा प्लान
