रिकार्ड हाई से 4,000 सस्ता हुआ सोना, जानें वायदा में कितना है रेट
गुरुवार, 28 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)पर सोने की कीमत 29 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 76,487 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं बुधवार, 27 नवंबर को MCX पर सोने की कीमत 75,953 रुपये पर बंद हुई थी.
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. गुरुवार, 28 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)पर सोने की कीमत 29 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 76,487 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं बुधवार, 27 नवंबर को MCX पर सोने की कीमत 75,953 रुपये पर बंद हुई थी. बात अगर सोने की कीमत के रिकॉर्ड हाई लेवल से करें तो सुबह 10:23 बजे, MCX पर सोने का भाव 75,523 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. यानी वह सोने के लाइफटाइम हाई 79,535 रुपये से 4,000 रुपये कम है.
क्यों गिर रहा सोने का भाव?
MCX पर सोने में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर का मजबूत होना है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में गिरावट देखी गई है. महंगाई को लेकर ज्यादा राहत नहीं होने के कारण फेडरल रिजर्व के रुख में सतर्कता दिख सकती है.
रिटेल में क्या है स्थिति?
गुरुवार को दिल्ली में रिटेल मार्केट में सोने (24K) की कीमत में भी 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम का भाव 77,500 रुपये देखा गया है. वहीं बुधवार, 27 नवंबर के दिन सोने का भाव 77,660 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं भारत में सोने (24k) की कीमत ने 30 अक्तूबर, 2024 को 80,450 रुपये प्रति ग्राम के साथ ऑल टाइम लगाया था.
कहां कितना भाव?
मुंबई में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 77,547 रुपये है जो कि एक दिन पहले यानी 27 नवंबर को प्रति 10 ग्राम 78,567 रुपये थी. कोलकाता में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 77,545 रुपये है जो कि बुधवार को 78,565 रुपये था. चेन्नई में सोने की कीमत 77,541 रुपये है जो कि 27 नवंबर को प्रति 10 ग्राम का भाव 78,561 रुपये था.
सोने में निवेश ने कितना दिया है रिटर्न
पिछले एक साल में सोने में निवेश करने वाले निवेशकों को तकरबीन 30.6 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 6 महीने में निवेशकों को औसतन 22.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. इन्हीं रिटर्न्स के आधार पर निवेशक गोल्ड में निवेश को एक अच्छा जरिया मान रहे हैं.