2024 में सोना ने दिया 29 फीसदी रिटर्न, 45 साल पुराने रिकॉर्ड की ओर, 2025 में आएगी तेजी !

2024 में सोने की कीमतों में 29% की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी डॉलर की कमजोरी, ब्याज दरों में कटौती और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण हुई. दिल्ली में सोने की कीमत 79,653 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है.

2024 में सोने की कीमतों में 29% की बढ़ोतरी हुई, Image Credit: @Tv9

2024 में सोने 45 साल के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया, इस साल कीमतों में 29% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह बढ़ोतरी दुनिया के केंद्रीय बैंकों द्वारा interest rates घटाने, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, और डॉलर की कमजोरी के कारण हुई. हालांकि, नवंबर और दिसंबर में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई, फिर भी साल के अंत तक सोने ने अच्छा प्रदर्शन किया. अगर वैश्विक आर्थिक हालात में ज्यादा बदलाव नहीं आता है, तो यह बढ़ोतरी 2025 में भी जारी रह सकती है.

दिल्ली में कीमतों में बढ़ोतरी

2024 में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो दिसंबर तक 79,653 रुपये तक पहुंच गई. इस दौरान वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी ने सोने की कीमतों को बढ़ाया. पिछले 45 सालों में सोने के रिटर्न को देखें तो केवल 2007 में इसने 31 प्रतिशत का रिटर्न दिया था. इसके अलावा, पिछले 45 सालों में इसने कभी इतना रिटर्न नहीं दिया है.

2024 में सोना महंगा क्यों हुआ?

2024 में बढ़ती महंगाई और मंदी के डर के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में निवेश कर रहे हैं. डॉलर की कमजोरी ने भी सोने की कीमतें बढ़ाईं. इसके अलावा, भारत में त्योहारों और शादियों के मौसम में सोने की मांग में बढ़ोतरी भी एक कारण है.

2025 में सोना और महंगा हो सकता है

Experts का कहना है कि 2025 में भी सोने की कीमतें ऊंची रह सकती हैं. दिसंबर 2024 तक सोने की कीमत 79,653 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी, और 2025 में यह 80,000 रुपये के पार भी जा सकती है. इसका कारण है कि वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंक सोने के भंडार बढ़ा रहे हैं, interest rates में कटौती हो रही है, और यूक्रेन तथा मध्य पूर्व में चल रहे तनाव के कारण सोने की मांग बढ़ी है. भारत और चीन जैसे देशों में भी सोने की खरीदारी बढ़ सकती है.