70-80 छोड़िए, सोना आएगा 64,000 रुपये के भाव!, जानें कब गिरेंगी कीमतें

अगले साल यानी 2025 में सोने की कीमत में भारी गिरावट आ सकती है. मौजूदा स्तर से सोने की कीमत 15 फीसदी तक टूट सकती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अगर ऐसा होता है तो अगले साल घरेलू बाजार में सोने की कीमत 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ सकती है.

सोने की कीमत में भारी उछाल. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: @Tv9

पिछले तीन-चार दिनों में सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. उसके बाद से गोल्ड एसेट में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी फायदा मिला है. लेकिन अगर आप निवेशकों की बंपर कमाई को देखकर सोने में निवेश करना या खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. रेटिंग एजेंसी फिच सॉल्यूशंस की इकाई BMI की रिपोर्ट के अनुसार सोने में निवेश करने वाले लोगों के लिए आगे की राह मुश्किल भरी हो सकती है.

हो सकती है भारी गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल यानी 2025 में सोने की कीमत में भारी गिरावट आ सकती है. मौजूदा स्तर से सोने की कीमत 15 फीसदी तक टूट सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, अगर ऐसा होता है तो अगले साल घरेलू बाजार में सोने की कीमत 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ सकता है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

BMI का अनुमान है कि अगले साल सोने में गिरावट का बड़ा जोखिम हो सकता है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके बाद भी अगले साल सोने की कीमत में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इसकी बड़ी वजह ब्याज दरों में कटौती, US इकॉनमी में सुधार और डॉलर में मजबूती है.

एजेंसी के अनुमान सटीक रहे

ध्यान देने वाली बात है कि सोने की कीमत को लेकर BMI के अनुमान काफी हद तक सटीक रहे हैं. BMI ने साल 2024 के लिए सोने की कीमत को अपने पूर्व अनुमान 2,375 डॉलर प्रति औंस पर बनाए रखा है. ईयर-टू-ईयर के हिसाब से सोने की कीमत औसतन 2,352 प्रति डॉलर औंस पर रही है. हालांकि ट्रंप की जीत के बाद सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई थी. इस दौरान निवेशकों ने सोने से पैसा निकाल कर दूसरे विकल्पों में लगाए हैं. BMI को उम्मीद है कि 2025 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच सोने की कीमत 2,200 से 2,600 प्रति अमेरिकी डॉलर के बीच रह सकती है.

अभी क्या है कीमत?

मौजूदा समय में ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 2,600 डॉलर प्रति औंस है. वहीं गोल्ड इंपोर्ट पर फिलहाल 6 फीसदी का ड्यूटी शुल्क है. 19 नवंबर को घरेलू बाजार में MCX पर सोने की कीमत 75,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. BMI के अनुमान के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में अगर सोने का भाव 2,200 डॉलर नीचे आता है तब ये मौजूदा रेट से तकरीबन 15 फीसदी कम हो जाएगा. भाव के हिसाब से देखें तो घरेलू बाजार में इसकी कीमत 64,200 रुपये पर आ सकती है.

मौजूदा कीमत को लेकर क्या कहा एक्सपर्ट ने?

सोने की कीमत को लेकर कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने मनी9 लाइव से कहा कि वैश्विक और घरेलू बाजारों में सोने की कीमत में करेक्शन दिखी है. शाह ने कहा, वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें अपने उच्च स्तर से 6 फीसदी से अधिक और घरेलू बाजारों में 3.7 फीसदी से अधिक नीचे हैं. भारत में सोने की खरीदारी का यह बड़ा मौका है. खासकर मौजूदा वक्त में जब भारत में शादियों का मौसम है, खरीदारी इसकी खरीदी कर सकते हैं.