Gold Price Today: ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच सस्ता हुआ सोना, 309 रुपये गिरा, जानें 10 ग्राम गोल्ड के भाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन-दिनों टैरिफ वॉर छेड़ा है, जिससे कई देश नाराज है. इससे वैश्विक स्तर पर बाजार में भी हलचल देखने को मिल रही है. निवेशकों में डर का महौल है, सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

Gold Price Today: यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को बिकवाली देखने को मिली थी. अर्थव्यवस्था के बारे में अनिश्चितता से परेशान अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा. तीन दिन की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए बिकवाली के चलते सोने की कीमत में गुरुवार को 1 फीसदी की गिरावट आई. 7 मार्च यानी शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी है. MCX के डेटा के मुताबिक सोना 309 रुपये लुढ़क गया है. जिससे 10 ग्राम प्रति सोने की कीमत 85,725 रुपये पर पहुंच गई.
पेटीएम की बात करें तो यहां सोने के भाव 8898.55 प्रति 10 ग्राम है. वैश्विक बाजार पर नजर डालें तो गुरुवार को सोना 0.48% की गिरावट के साथ 2905.38 यूएसडी प्रति औंस दर्ज किया गया था. बाजार की नजर अब अमेरिकी नौकरी डेटा पर टिकी है. यह डेटा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के अगले कदम का संकेत दे सकता है. इसके साथ ही वैश्विक व्यापार तनाव भी बढ़ रहा है, जिससे बाजार में हलचल मची है.
घरेलू स्तर पर जानें प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

सोने का वैश्विक हाल
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.5% गिरकर $2,904.51 प्रति औंस पर आ गई (1211 GMT तक). इस साल अब तक सोने में 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. 24 फरवरी को इसने $2,956.15 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.5% नीचे 2,912.10 डॉलर पर बंद हुए.
क्यों बढ़ा व्यापार तनाव?
मंगलवार को अमेरिका ने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ लगा दिया. साथ ही, चीन से आने वाले सामानों पर भी नई ड्यूटी थोप दी गई. इससे वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका तेज हो गई है. निवेशक अब इस बात पर नजर रखे हैं कि इसका सोने की कीमतों और अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा.
Latest Stories

Infosys के ₹18000 करोड़ शेयर बायबैक में प्रमोटर नहीं लेंगे भाग, Sudha Murty और Nilekani सहित कई शामिल

ग्लोबल मार्केट में सोना धड़ाम, दो दिन में 172 डॉलर टूटा भाव, क्या 23 अक्टूबर को भारत में आएगी बड़ी गिरावट?

बड़ी छंटनी की तैयारी में Amazon, 5 लाख से ज्यादा लोगों की जा सकती है नौकरी! जानें कंपनी का प्लान
