3300 रुपये महंगी हुई चांदी पर सोने की चमक 1000 रुपये के गिरावट से पड़ी फीकी, जानें आज का ताजा भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 1000 रुपये गिर गई और यह 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. फेडरल रिजर्व के सख्त रुख और डॉलर की मजबूती के चलते यह गिरावट आई.

चांदी में फिर दिखी तेजी Image Credit: Canva

Gold and Siver price today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. 24 कैरेट सोना 10 ग्राम पर 1000 रुपये टूटकर 1,23,400 रुपये पर आ गया. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,22,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. बुधवार को इसका भाव 1,23,800 रुपये था. कीमतों में यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयानों और डॉलर की मजबूती के चलते आई है.

क्यों टूटा सोना?

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में एक चौथाई अंक की कटौती तो की, लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से बाजार को साफ संकेत मिला कि दिसंबर में दरों में और कटौती की संभावना कम है. इस सख्त रुख से अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स और डॉलर दोनों में तेजी आई, जिससे सोने की चमक फीकी पड़ गई.

HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने पीटीआई के हवाले से बताया कि “फेड के संकेतों के बाद निवेशकों ने सेफ हेवन एसेट यानी सोने से दूरी बनाई, जिससे कीमतों में गिरावट आई.”

सोने पर दबाव का एक और कारण अमेरिका और चीन के बीच घटते तनाव को माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरों से सोने की सुरक्षित निवेश वाली छवि कमजोर हुई है.

चांदी की कीमत में उछाल

जहां सोना टूटा, वहीं चांदी ने तेजी दिखाई. गुरुवार को चांदी की कीमत 3,300 रुपये बढ़कर 1,55,000 रुपये प्रति किलो हो गई. बुधवार को इसका भाव 1,51,700 रुपये प्रति किलो था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हल्की तेजी

वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड 1.36 फीसदी बढ़कर 3,983.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 48.14 डॉलर प्रति औंस पर रही.

यह भी पढ़ें: Nvidia की रिकॉर्ड वैल्यूएशन से इन भारतीय MF की चांदी, झोक रखे हैं करोड़ों रुपये; क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल?

LKP सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने बताया कि “ट्रंप के परमाणु परीक्षण को लेकर दिए गए संकेतों से वैश्विक जोखिम बढ़ा, जिसने सोने को कुछ सपोर्ट दिया.” फिलहाल निवेशक फेड अधिकारियों के आगामी बयानों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे सोने की दिशा को लेकर और स्पष्टता मिल सकेगी.

Latest Stories

PSB Merger: कब तक होगा सरकारी बैंकों का ‘मेगा मर्जर’, जानें क्या हो सकती है टाइमलाइन

बैंक मर्जर के बाद कस्टमर के अकाउंट का क्या होता है, बदल जाती हैं ये सर्विसेज, करना होता है ये काम

ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात से रेयर अर्थ पर दुनिया को राहत, चीन ने एक साल के लिए स्थगित किए प्रतिबंध

इन 4 सरकारी बैंकों का खत्म होगा नामोनिशान! मेगा मर्जर में लाखों कस्मटर के बदलेंगे बैंक, देखें किसका कितना बिजनेस

Gold Rate today: सोने-चांदी में भारी गिरावट, ₹1600 से ज्‍यादा सस्‍ता हुआ गोल्‍ड, US फेड के फैसले के बाद बढ़ी बिकवाली

ट्रांसफार्मर कंपनी का जलवा, मिले करोड़ों के ऑर्डर, श्रीलंका तक फैला धंधा; शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न