अमेरिका से मिले संकेतों ने बढ़ाई चमक, सोना 1300 रुपये उछला, चांदी ने दिखाई 2460 रुपये की तेजी
कमजोर डॉलर और ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रुझान के चलते सोमवार को सोने की कीमत 1,300 रुपये प्रति ग्राम उछल गई है. वहीं, चांदी ₹2,460 उछलकर ₹1,55,760 प्रति किलो पर पहुंची. विश्लेषकों के मुताबिक, ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद ने निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाई है.
Gold Price Today: दिल्ली के बुलियन बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, कमजोर डॉलर और वैश्विक बाजार में तेजी के रुझान के चलते सोना 1300 रुपये बढ़कर 1,25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, पिछले सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 124600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
कमजोर डॉलर से बढ़ा गोल्ड का आकर्षण
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि सोने में तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और सेफ-हेवन डिमांड है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े ताजा आंकड़ों ने निवेशकों में फेडरल रिजर्व की ओर से अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा, “कमजोर डॉलर ने सोने को और मजबूती दी है, जिससे कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है.”
चांदी में भी जोरदार उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया. सोमवार को चांदी 2,460 रुपये बढ़कर 1,55,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि शुक्रवार को यह 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम थी. सफेद धातु में यह बढ़त निवेशकों की बढ़ती रुचि और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते आई है.
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी का माहौल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड USD 83.12 यानी 2.08% बढ़कर USD 4,082.84 प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर 3.30% की बढ़त के साथ USD 49.93 प्रति औंस पर ट्रेड हो रही थी. एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिकी सरकार के दोबारा खुलने और कमजोर डॉलर ने गोल्ड को मजबूती दी है. अब बाजार की नजर अमेरिका और भारत दोनों के CPI और WPI महंगाई आंकड़ों पर है, जो अगले हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे.”
यह भी पढ़ें: Bank merger से बंद होती हैं हजारों ब्रांच! 5 साल में इन बैंकों के कस्टमर को लगा था झटका, अबकी बार इन 8 की बारी
विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिकी रोजगार आंकड़ों में गिरावट से सोने में सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की मांग बनी रहेगी. आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों सीमित दायरे में मजबूती के साथ ट्रेड कर सकते हैं.