Gold Rate today: RBI के फैसले से पहले सोने में हल्की गिरावट, चांदी की चमक बरकरार, चेक करें आज के रेट
सोने-चांदी की कीमतों में आजकल उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एमसीएक्स पर सोना आज हल्की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. बाजार आरपीआई के रेपो दरों में बदलाव के फैसले के चलते सतर्क है, जिससे असमंजस्य का महौल है. हालांकि चांदी अभी भी तेज बनी हुई है.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. रेपो रेट को लेकर RBI की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले निवेशकों में सतर्कता का महौल है. जिसके चलते सोने की कीमतों में आज हल्की गिरावट देखने को मिली. हालांकि चांदी की तेजी बरकरार है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर शुक्रवार सुबह करीब 9:01 बजे, MCX Gold फरवरी कॉन्ट्रैक्ट्स में 0.17% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹1,29,856 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसमें 222 रुपये की गिरावट देखने को मिली. वहीं MCX Silver मार्च कॉन्ट्रैक्ट्स में तेजी देखने को मिली और यह 0.74% चढ़कर ₹1,79,461 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1100 रुपये से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली.
इंटरनेशनल मार्केट पर नजर डालें तो ये 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4,202 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. वैश्विक बाजारों में निवेशकों की नजरें आज आने वाले US महंगाई डेटा पर हैं, जो अगले हफ्ते होने वाली US फेड रिजर्व की नीति को काफी हद तक प्रभावित करेगा.
रिटेल में कहां पहुंचे भाव?
कैरेटलेन पर 22 कैरेट गोल्ड के भाव 5 दिसंबर को 12316 रुपये प्रति ग्राम थी. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में सोना 129,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है. आज इसमें 160 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई. हालांकि रिटेल में चांदी 1290 रुपये चढ़कर 178,960 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
Source: Bullions
MPC नीति पर टिकी निगाहें
भारतीय बाजार की नजरें RBI MPC की नीति पर टिकी हैं. विशेषज्ञ इस बार बंटे हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि भारत के आर्थिक संकेतक मिले-जुले हैं. जहां GDP के आंकड़े मजबूत रहे हैं, वहीं नॉमिनल GDP और मैन्युफैक्चरिंग की कमजोरी की वजह से कई अर्थशास्त्री 25 बेसिस पाइंट रेट कट की उम्मीद कर रहे हैं. इसी के चलते बाजार में असमंजस्य का महौल है.