Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने लगाई छलांग, 770 रुपये की आई तेजी, चांदी की भी चमक बरकरार
9 अगस्त को 24 कैरेट सोने के दामों में तेजी देखी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा के बाद निवेशक सतर्क हो गए हैं. डॉलर के कमजोर होने से सोने की मांग बढ़ी है. रिटेल में 24 कैरेट सोना 1,03,750 रुपये/10 ग्राम पर पहुंच गया है. भू-राजनीतिक तनाव ने सोने को सुरक्षित निवेश बना दिया है.
Gold Rate Today: 9 अगस्त को 24 कैरेट सोने के दामों में उछाल देखने को मिला. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा के बाद निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. शनिवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,03,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 10 ग्राम सोना की कीमत 1,01,498 रुपये है. साथ ही अमेरिकी बाजार में डॉलर के कमजोर होने की वजह से सोने की डिमांड बढ़ रही है. निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर दोबारा रुख कर रहे हैं. यही वजह है कि सोने की चमक बरकरार है. साथ ही चांदी भी अपना चमक बरकरार रखे हुए है.
रिटेल में भी दिखी तेजी
रिटेल लेवल पर भी सोने में आज तेजी दर्ज की गई. तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,03,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 8 अगस्त को इसकी कीमत 1,02,980 रुपये थी. यानी इसमें 770 रुपये की तेजी आई है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 9 अगस्त को 95,100 रुपये दर्ज किया गया, जो 8 अगस्त को 9440 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसकी कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है.
शनिवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 10 ग्राम सोना की कीमत 1,01,498 रुपये है, जो कल के बंद हुए 1,01,468 रुपये से 30 रुपये अधिक हैं. वहीं 1 किलो चांदी (Silver 999 Fine) की कीमत 1,14,710 रुपये है.
क्यों महंगा हुआ सोना?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से ऊर्जा खरीदने के कारण भारत के आयात पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. इसलिए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. भारत पर मौजूदा वक्त में 50 फीसदी टैरिफ लगा हुआ है. हालांकि 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ 21 दिन बाद प्रभावी होगा. फिर भी इससे निवेशक चिंता में हैं. सोने की कीमतों में यह तेजी वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के कारण आई है. ट्रंप के टैरिफ ने ना केवल भारत, बल्कि कई दूसरे देशों के साथ व्यापार युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है. ऐसी स्थिति में निवेशक जोखिम भरे निवेशों से बचकर सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. इसके अलावा, कमजोर अमेरिकी डॉलर ने भी सोने को और आकर्षक बना दिया है.