Bank Holiday: रक्षाबंधन पर बैंक बंद रहेगा या खुला, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
अगर आप 9 अगस्त को बैंक जाकर अपना बैंकिंग का कामकाज निपटाने की सोच रहे हैं, तो बैंक जाने से पहले ये जान लें कि आज बैंक खुला है या बंद. दरअसल, रक्षा बंधन त्योहार और महीने के दूसरे शनिवार के चलते आज बैंक बंद है. आरबीआई के नियमों के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक बंद रहते हैं.
Raksha Bandhan 2025 : अगर आप इस शनिवार यानी 9 अगस्त को बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बैंक जाने से पहले यह जान लें कि बैंक खुला है या बंद. रक्षा बंधन त्योहार और महीने के दूसरे शनिवार के चलते आज देश में बैंक बंद है. आरबीआई के नियमों के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक बंद रहते हैं. आरबीआई हर साल राज्यवार और महीनेवार बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है.
अगस्त 2025 बैंक हॉलिडे
- 15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस/पारसी नववर्ष/जन्माष्टमी: राष्ट्रीय अवकाश, देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी: आईजोल, चेन्नई, हैदराबाद, पटना, रायपुर, रांची, विजयवाड़ा, गंगटोक, चंडीगढ़, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद.
- 19 अगस्त (मंगलवार) – महाराजा बीर बिक्रम जयंती: अगरतला में बैंक बंद.
- 25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव: गुवाहाटी में बैंक बंद.
- 27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी: मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा और पणजी में बैंक बंद.
- 28 अगस्त (गुरुवार) – गणेश चतुर्थी/नुआखाई: भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद.
त्योहार और छुट्टियों का असर
इस बार अगस्त महीने में कई त्यौहार और राज्यवार छुट्टियां होने से अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जरूरी बैंकिंग काम समय से निपटा लेना बेहतर होगा, वरना कैश डिपॉजिट, चेक क्लियरेंस या ड्राफ्ट जैसी सेवाओं में देरी हो सकती है.
बैंक बंद होने पर क्या करें?
बैंक बंद होने पर भी आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम, वॉलेट जैसी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. यानी कि बैंक बंद होने की स्थिति में आप पैसे भेजने या निकालने जैसे ऑनलाइन काम आराम से कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको चेक जमा करना है, या फिर ड्राफ्ट बनवाना है या अगर आपको बैंक में अपना अकाउंट खोलना है, तो आपका काम नहीं हो पाएगा. ये सभी काम आपकी नजदीकी ब्रांच खुलने के बाद ही हो सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा वसूलेगी 28483 करोड़ का बकाया, सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है मंजूरी