
Gold Rate Today: फेस्टिव सीजन में Gold Demand में आई बड़ी गिरावट, जानें क्यों खरीद से लोग बन रहे दूर
भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही आमतौर पर सोने की मांग तेजी पकड़ लेती है. रक्षाबंधन से लेकर ओणम तक ज्वैलर्स की दुकानों पर भीड़ लगी रहती है और धनतेरस से लेकर फरवरी तक का वेडिंग सीजन सोने की बिक्री के लिए सबसे मजबूत समय माना जाता है. लेकिन इस बार तस्वीर बदल गई है. सोने की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है और डिमांड में अप्रत्याशित गिरावट आई है. ज्वैलर्स का कहना है कि इस बार ग्राहकों की खरीदारी का रुख काफी कमजोर रहा है. सवाल ये है कि आखिर क्यों लोग गोल्ड से दूरी बना रहे हैं? क्या इसकी वजह केवल बढ़ती कीमतें हैं या लोगों की प्राथमिकताएं बदल रही हैं? जानकार मानते हैं कि महंगाई, निवेश विकल्पों में बदलाव और उपभोक्ताओं की बदलती पसंद इसके पीछे अहम कारण हो सकते हैं. इस गिरावट से ज्वैलरी कारोबारियों पर भी दबाव बढ़ गया है और फेस्टिव सीजन की बिक्री उम्मीद से काफी कम रही है.
More Videos

सहारा इंडिया के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, 1.74 लाख करोड़ के घोटाले में चार्जशीट दाखिल, जानें पूरा मामला

SEBI Board Meeting, Gold Buying में गिरावट और VinFast की Entry, आज के Money Central में जानें बड़ी बातें

GST Reforms 2025 : GST पर सरकार का तोहफा, क्या आपको मिलेगा फयदा?
