Gold Rate Today: इजरायल हमले और कच्चे तेल में तेजी से सोने में लगी आग, MCX पर गोल्ड एक लाख के पार
इजरायल के ईरान पर किए गए हमले और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के चलते सोना महंगा हो गया है. MCX पर ये एक लाख रुपये के पार पहुंच गया है. रिटेल में भी गोल्ड प्राइस उछल गए हैं. निवेशक सोने में निवेश की ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि बाजार की अनिश्चितता के बीच ये एक सुरक्षित विकल्प है.

Gold Rate Today: इजरायल के ईरान पर हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में 6 फीसदी का उछाल आया है. इन दोनों कारणों के चलते सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली. 13 जून को ग्लोबल मार्केट में सोना एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. वहीं MCX पर सोने की कीमत एक लाख रुपये के पार पहुंच गई है. इतना ही नहीं रिटेल में भी सोना महंगा हुआ है.
सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमतें 1948 रुपये चढ़कर 100,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में आज गोल्ड 3.16% की तेजी के साथ 3,429.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उछाल मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते देखने को मिला. बाजार की अनिश्चितताओं के चलते निवेशक सबसे सुरक्षित निवेश सोने की ओर रख कर रहे हैं. इजरायल के ईरान पर हमले के बाद सोने में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड की कीमत में आई तेजी 7 मई के बाद का सबसे ऊंचा स्तर रहा. इस हफ्ते अब तक सोना 3.5% से ज्यादा चढ़ चुका है. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.4% बढ़कर 3,449.60 डॉलर पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया अहमदाबाद प्लेन हादसा इंश्योरेंस कंपनियों पर पड़ेगा भारी, चुकाने होंगे 2490 करोड़
रिटेल में कितनी है कीमत?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 13 जून को 99710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 98840 रुपये थी. 22 कैरेट सोने के दाम आज 91400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि 12 जून को इसकी कीमत 90600 रुपये थी. वहीं पेटीएम पर शुक्रवार को एक ग्राम सोने की कीमत 10300 रुपये है.

Latest Stories

4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी Nvidia, Apple-माइक्रोसॉफ्ट को छोड़ा पीछे

मुरथल का अमरीक सुखदेव एक तंबू से कैसे बना ग्लोबल ब्रांड, पराठे बेचकर खड़ा कर दिया 100 करोड़ का साम्राज्य

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी; जानें क्या है नया भाव
