Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी लगाई 1300 रुपये की छलांग

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 11 जुलाई को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. सोना जहां 500 रुपये से ज्‍यादा चढ़ गया, वहीं चांदी भी 1300 रुपये से ज्‍यादा के उछाल से तमतमाती नजर आई. तो किन कारणों से इनकी कीमतों में आई तेजी, जानें वजह.

सोने-चांदी के दाम में आया उछाल Image Credit: money9

Gold and Silver Rate Today: कमजोर अमेरिकी डॉलर, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में कमी और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के कम होने के चलते सोने में मजबूती देखने को मिली है. सोना लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया है. इंटरनेशनल लेवल पर गोल्‍ड 11 जुलाई को जहां 0.64% उछलकर 3,334.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि मल्‍टी कमोडिटी मार्केट यानी MCX पर भी सोना आज 593 रुपये उछलकर 97284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

सोने के अलावा हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को चांदी में भी गजब की तेजी देखने को मिली. चांदी आज1,346 रुपये बढ़कर 110468 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं पेटीएम पर सोने की कीमत शुक्रवार को 10036 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई.

रिटेल में भी बढ़े दाम

शुक्रवार को रिटेल लेवल पर भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने के भाव 98840 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 10 जुलाई को इसकी कीमत 98620 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 22 कैरेटे सोने के भाव आज 90600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि कल इसके भाव 90400 रुपये थे. यानी शुक्रवार को सोने की कीमतों में रिटेल स्‍तर पर मामूली बढ़त देखने को मिली.

इन मुद्दों से गड़बड़ाया सेंटीमेंट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीतियों ने वैश्विक व्यापार युद्ध को और भड़का दिया है. गुरुवार, 11 जुलाई को ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 1 अगस्त से 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया. इसी के साथ मार्केट सेंटीमेंट भी गड़बड़ा गए हैं, लोग सोने जैसे सुरक्षित विकल्‍प में निवेशक करना पसंद कर रहे हैं, वहीं इस बीच, भारत अमेरिका के साथ एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को अंतिम रूप देने के लिए जोर-शोर से बातचीत कर रहा है.