Gold Rate Today: सोने में तेजी बरकरार, MCX पर 95,694 रुपये पहुंची कीमत, रिटेल में कितना हुआ महंगा?

पिछले कुछ दिनों से सोने में तेजी बनी हुई है, डॉलर के कमजोर होने की वजह से गोल्‍ड महंगा होता जा रहा है. भारतीय बाजार में 23 मई को भी सोना बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया, हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आज इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है.

सोना दोबारा हुआ महंगा, जानें आज क्‍या है रेट Image Credit: Canva

Gold and Silver Rate Today: डॉलर के कमजोर पड़ने और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अस्थिरता बढ़ने से निवेशक अभी भी सोने की ओर रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से गोल्‍ड लगातार महंगा होता जा रहा है. 23 मई को भी MCX पर सोने में तेजी जारी रही. आज ये 158 रुपये के मामूली बढ़त के साथ 95,694 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं तनिष्‍क की वेबसाइट पर भी 24 कैरेट वाले सोने के दाम में कल के मुकाबले 500 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 98350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 मई को इसके रेट 97850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

तनिष्‍क के मुताबिक आज 22 कैरेटे वाले सोने के रेट 90150 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जबकि गुरुवार को इसके दाम 89700 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. पेटीएम पर एक ग्राम सोने की कीमत 23 मई को 9926 रुपये पर पहुंच गई है.

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लुढ़का सोना

भारतीय बाजार में जहां आज भी सोने में तेजी बरकरार रही, वहीं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को स्‍पॉट गोल्‍ड 0.35% लुढ़कर 3,302.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. गुरुवार को स्पॉट गोल्ड 0.3% बढ़कर 3,298.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया (12:43 GMT तक). वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स में 0.5% की तेजी देखी गई और ये 3,300.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.

शहरवार देखें कितने है रेट?