Gold Rate Today: सोने में गिरावट जारी, 92,790 रुपये पहुंची 10 ग्राम की कीमत, चेक करें आपके शहर में क्‍या हैं रेट

सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से गिरावट का दौर जारी है. वैश्विक बाजार के संभलने से सोने पर दबाव बढ़ गया है. निवेशक बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमतें गिरती जा रही हैं, तो आज क्‍या है 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के दाम, यहां करें चेक.

सोना हुआ सस्‍ता, जानें आज के रेट Image Credit: Getty image

Gold and Silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में बीते चार-पांच दिनों से गिरावट का दौर जारी है. 16 मई को भी सोने की कीमतों में नरमी देखी गई. MCX पर आज ये 379 रुपये लुढ़ककर 92,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 15 मई को इसकी 660 रुपये गिरकर 91,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी. सोने के अलावा चांदी के रेट भी गिरे हैं. शुक्रवार को MCX पर चांदी 390 रुपये गिरकर 95,525 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई थी.

घरेलू स्‍तर पर भी घटे सोने के दाम

सोने की रिटेल कीमत की बात करें तो तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 94360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 15 मई को 96490 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. आज तनिष्‍क में 22 कैरेट सोने के भाव 86500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल ये 88450 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. पेटीएम पर एक ग्राम सोने की कीमत शुक्रवार को 9630 रुपये थी.

वैश्विक स्‍तर पर क्‍या है हाल?

वैश्विक स्‍तर पर सोने के दाम में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है. स्‍पॉट गोल्‍ड प्राइस 0.77% की तेजी के साथ 3,211.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. 15 मई को इसकी कीमत 2.81% लुढ़ककर 3,152.84 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. हालांकि 14 मई को इसके दाम में मामूली बढ़त देखी गई थी, ये 0.15% की तेजी के साथ 3,230.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

क्‍यों आई गिरावट?

अमेरिका की ओर से ब्रिटेन और चीन के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा करने और आने वाले दिनों में कई अन्य प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के साथ डील करने की बात कही गई है. इन संकेतों से मार्केट के लिए तो रुख सकारात्‍मक है, लेकिन इससे सोने पर दवाब बढ़ गया है. इस महीने सोने की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है.

शहरों के अनुसार सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

शहर का नाम22 कैरेट सोना (रु.)24 कैरेट सोना (रु.)18 कैरेट सोना (रु.)
चेन्नई86,09093,92070,940
मुंबई86,09093,92070,440
दिल्ली86,24094,07070,560
कोलकाता86,09093,92070,440
पटना86,14093,97070,480
जयपुर86,24094,07070,560
लखनऊ86,24094,07070,560
गुरुग्राम86,24094,07070,560