Gold Rate Today: हफ्ते भर की तेजी के बाद सस्‍ता हुआ सोना, MCX और ग्‍लोबल लेवल पर लुढ़का, जानें कितने हैं रेट

सोने और चांदी के दाम में 26 मई को गिरावट देखने को मिली, ऐसे में खरीदारों को राहत मिल सकती है. ग्‍लोबल लेवल के साथ भारतीय बाजार में भी आज सोने में नरम रुख देखने को मिला, हालांकि रिटेल में सोने की कीमत स्थिर है. तो आज 10 ग्राम सोने की कितनी है कीमत, जानें डिटेल.

सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट Image Credit: money9

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी में पिछले एक हफ्ते से तेजी बनी हुई है. अमेरिका के टैरिफ विवाद के बाद डॉलर के कमजोर होने से सोना महंगा हो गया है. वहीं बाजार में अनिश्चितता का महौल है. ऐसे में निवेशक सोने पर दांव लगा रहे हैं. हालांकि 26 मई को ग्‍लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज गोल्‍ड स्‍पॉट -0.45% लुढ़ककर 3,347.18 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. वहीं MCX पर सोने भी की कीमत में गिरावट आई. ये 486 रुपये लुढ़ककर 95,935 रुपये प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई. ये 146 रुपये गिरकर 97,908 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.

रिटेल में कितने है सोने के भाव?

तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 26 मई को 24 कैरेट सोने के भाव 98510 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. 25 मई को भी 24 कैरेट सोने के भाव इतने ही रुपये थे. 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो सोमवार को ये 90300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. वहीं पेटीएम पर एक ग्राम सोने का भाव 10002 रुपये दर्ज किए गए हैं.

इस साल 30 फीसदी महंगा हुआ सोना

रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतों में इस साल 30% का उछाल आया है. अगर लंबी अवधि की बात करें, तो 2001 से अब तक सोने ने 15% CAGR रिटर्न दिया है. यानी हर साल औसतन 15% की बढ़त. इतना ही नहीं, 1995 से अब तक सोना महंगाई को 2-4% से ज्यादा की रफ्तार से पीछे छोड़ चुका है. मतलब वक्‍त के साथ सोने की वैल्यू बढ़ी है.