Gold Rate Today: सातवें आसमान पर सोना, एक दिन में 1000 रुपए महंगा, फिर बनाया ऑल टाइम हाई
सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. तेजी का ये सिलसिला बुधवार को भी कायम रहा. एमसीएक्स में ये 94 हजार के पार पहुंच चुका है. ग्लोबल लेवल पर भी इसमें तेजी देखने को मिली है. तो किस शहर में कितने पर पहुंचा सोना, जानें लेटेस्ट रेट.

Gold and Silver rate today: यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर वैश्विक बाजारों में बनी अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने सोने का रुख किया है, जिससे सोने में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. बुधवार को भी सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. एक दिन में सोना 1016 रुपये महंगा हो गया. MCX पर सोने का भाव बढ़कर 94,467 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार ग्लोबल स्पॉट गोल्ड की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला. ये 1.06% बढ़कर 3,260 डॉलर प्रति औंस हो गईं है. वहीं चांदी की कीमत में मामूली बढ़त देखने को मिली, आज एमसीएक्स पर चांदी 1 रुपये की बढ़त के साथ 94,775 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
मंगलवार को वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में आए इस उछाल का असर घरेलू स्तर में भी 16 अप्रैल को देखने को मिला. सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. भारत में सोने की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम से थोड़ा ही नीचे हैं. पेटीएम पर आज सोना 9777 रुपये प्रति एक ग्राम है, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 15 अप्रैल को 999.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 93353 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना
MCX पर सोना 16 अप्रैल को जून वायदा शुरुआती कारोबार में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. इसमें 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली यानी ये 1,122 रुपये की शानदार छलांग के साथ 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं कमजोर डॉलर और ट्रेड वॉर के चलते वैश्विक बाजार में भी सोने में तेजी देखने को मिली. कॉमेक्स गोल्ड करीब 2 प्रतिशत उछलकर 3,294.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
शहरवार देखें क्या है रेट
15 अप्रैल को दिल्ली में 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमतें दोपहर के कारोबार में फिर से रिकॉर्ड उच्च स्तर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं. हालांकि, दिन के अंत तक दिल्ली में कीमतें 93,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहीं. मुंबई में सोना दिल्ली से थोड़ा महंगा 93,480 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कोलकाता में कीमत 93,350 रुपये और बेंगलुरु में 93,550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. चेन्नई में सोना सबसे महंगा रहा, जहां कीमत 93,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
यह भी पढ़ें: क्यों बार-बार डाउन हो रहा UPI, सामने आई बड़ी वजह, NPCI ने निकाला तोड़
फ्यूचर्स मार्केट में भी तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के फ्यूचर्स दामों में भी तेजी देखी गई. 5 जून के फ्यूचर्स 0.04% की बढ़त के साथ 93,493 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स और UBS ने भी साल के अंत तक सोने की कीमतों में उछाल आने का अनुमान लगाया है.
Latest Stories

पहलगाम आतंकी हमले के पीछे 21000 करोड़ का कनेक्शन! पाक ने ऐसे रची गुजरात से कश्मीर तक साजिश

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के 122 करोड़ के घाटाले में चेयरमैन का बड़ा खेल, 45 करोड़ खुद डकारे, ईडी का खुलासा

Gold Rate Today: आज सोना है फ्लैट, रिटेल में 98670 पहुंचे रेट; जानें आपने शहर का भाव
