Gold Rate Today: ट्रंप-पुतिन की मुलाकात के बीच सोने की कीमत स्थिर, 99886 रुपये पहुंची कीमत, चांदी चमकी
वैश्विक तनाव कम होने की संभावनाओं के चलते सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की मांग कम हो गई है. इसका असर 18 अगस्त को भारतीय बुलियन बाजार में भी देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोना मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया, जबकि चांदी में हल्की तेजी रही.

Gold Rate Today: भू-राजनीतिक तनाव घटने और रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की उम्मीदों के चलते सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें लगभग स्थिर रहीं. ट्रंप और पुतिन की मुलाकात का असर आज सोने की कीमतों पर देखने को मिला. भारतीय बाजर में सोना 18 अगस्त को 48 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 99,886 रुपये प्रति 10 ग्राम देखने को मिली. वहीं चांदी 134 रुपये की बढ़त के साथ 114,077 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना आज तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. स्पॉट गोल्ड 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 3,347.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. भू-राजनीतिक तनावों में कमी के पचलते सेफ-हेवन कहलाने वाले सोने की मांग को थोड़ा कम कर दिया है.
वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें दो हफ्ते के निचले स्तर से उबर रही हैं. दिसंबर डिलीवरी के लिए यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.3% बढ़कर 3,391.80 डॉलर पर रहे. स्पॉट सिल्वर ने भी 0.3% की छलांग लगाई और 38.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स में कमी ने सोने को थोड़ा सहारा दिया है.
रिटेल में क्या है कीमत?
रिटेल लेवल की बात करें तो 18 अगस्त को 24 कैरेटे सोने की कीमत 101620 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, 17 अगस्त को भी इसकी कीमत इतनी ही थी. 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत आज 931500 रुपये दर्ज की गई, इसकी कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

फीकी हुई सोने की चमक
15 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई, जिसका मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना था. इस मुलाकात से शांति बहालहोने की उम्मीद है इससे सोने की मांग को कुछ कम किया है. अब ट्रंप की यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ होने वाली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जहां रूस के साथ शांति समझौते पर चर्चा होगी. अगर यह वार्ता सफल रही, तो सोने की कीमतों पर और असर पड़ सकता है.
Latest Stories

बदल रहा है GST, सोना-चांदी-हीरा भी होगा सस्ता ? जानें अभी कितना लगता है टैक्स

PM मोदी के ऐलान के बाद GST रिफॉर्म की तैयारी तेज, इस हफ्ते होगी GoM की बैठक, जानें कब तक होंगी नई लागू दरें

Waaree, Premier Energies के मुकाबले कहां ठहरती है Vikram Solar? 63 रुपये GMP; मंगलवार को खुलेगा IPO
