Gold Rate today: सोने में आई मामूली तेजी, MCX पर 97000 के पार पहुंची कीमत, जानें रिटेल में कितने हैं भाव
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. 3 जुलाई को एमसीएक्स से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में उछाल दर्ज की गई. हालांकि कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला. अभी निवेशक सर्तक हैं. तो कितने है 24 कैरेट सोने के भाव, यहां करें चेक.
Gold Rate today: अमेरिका और वियतनाम के बीच हुए नए व्यापार समझौते की घोषणा ने सोने के सुरक्षित निवेश के आकर्षण को कम कर दिया है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी बनी हुई है. हालांकि इन सबके बावजूद सोने की चमक बरकरार है. गुरुवार को MCX पर सोना 65 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 97,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 0.29% उछलकर 3,347.45 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई.
रिटेल में कितनी है कीमत?
सोने के आज के रिटेल भाव की बात करें तो तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोेने की कीमत 99330 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 2 जुलाई को इसकी कीमत 98840 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट सोने के भाव 3 जुलाई को 91050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि कल इसकी कीमत 90600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पेटीएम पर आज एक ग्राम सोना 10089 रुपये पर मिल रहा है.
25 फीसदी से ज्यादा की आई तेजी
इस साल सोने की कीमतों में 25% से ज्यादा की शानदार तेजी देखने को मिली है, जो अप्रैल में बने रिकॉर्ड स्तर से केवल 150 डॉलर पीछे है. भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनावों के बीच निवेशकों की सुरक्षित निवेश की तलाश ने सोने की चमक को और बढ़ाया है. इस रैली को केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी और सोने से जुड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में निवेश ने भी बल दिया है. वैश्विक अनिश्चितताओं के इस दौर में सोना निवेशकों का पसंदीदा विकल्प बना हुआ है.