Gold Rate Today: सोने की कीमतों में मामूली उछाल, चांदी धड़ाम, 550 रुपये हुई सस्ती
सोने की कीमतों में 15 जुलाई को एमसीएक्स पर मामूली तेजी देखने को मिली, जबकि चांदी में गिरावट आई है. इंटरनेशनल लेवल पर सोना शुरुआती दौर में लुढ़का हुआ था, लेकिन बाद में इसमें सुधार देखने को मिला. तो क्यों सोने-चांदी की कीमतों में आया उतार-चढ़ाव, क्या है लेटेस्ट रेट, चेक करें डिटेल.
Gold and Silver Rate Today: अमेरिकी महंगाई डेटा के इंतजार के चलते निवेशक अभी स्थिर मोड में है, वे सतर्कता से निवेश कर रहे हैं. बाजार की अनिश्चितताओं और ट्रंप टैरिफ को देखते हुए अभी भी लोग सोने में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि 15 जुलाई को सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर मुनाफावसूली के कारण गिरावट दर्ज की गई. MCX पर आज चांदी 550 रुपये सस्ती होकर 112380 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं एमसीएक्स पर सोने की कीमत मंगलवार को 170 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 97,945 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.
इंटरनेशनल लेवल की बात करें तो आज सोना शुरुआती दौर में 0.02% गिरावट के साथ 3356 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, हालांकि बाद में इसमें सुधार आया और ये हरे निशान पर ट्रेड करने लगा. पेटीएम पर 15 जुलाई को एक ग्राम सोने की कीमत 10094 रुपये दर्ज की गई.
रिटेल में कहां पहुंचा सोना?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने के भाव 100310 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं, जबकि 14 जुलाई को इसकी कीमत 100150 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत आज 91950 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 91800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी रिटेल लेवल पर सोने में आज हल्की बढ़त देखी गई है.
20 साल में सोने ने दिया शानदार रिटर्न
पिछले 20 साल में सोने की कीमतों ने 1,200 फीसदी की शानदार उछाल दर्ज की है, जो 2005 में ₹7,638 से बढ़कर 2025 में (जून तक) ₹1,00,000 के पार पहुंच गई. इन 20 सालों में सोने ने 16 साल पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं. इस साल अब तक सोने की कीमतों में 31 फीसदी की वृद्धि हुई है, और लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. यही वजह है कि सोने को 2025 की सबसे बेहतरीन ऐसेट कैटेगरी में रखा गया है.