Q1 results: HCLTech का मुनाफा 10 फीसदी घटा, कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान
HCLTech Q1 Results: कंपनी का ये वित्तीय प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब आईटी सर्विस इंडस्ट्रीज बड़े स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं और वैश्विक व्यापार तनावों के कारण मांग में मंदी से जूझ रहा ही.
HCLTech Q1 Results: देश की दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी एचसीएलटेक ने सोमवार 14 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए. जून की तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10 फीसदी की गिरावट के साथ 3,843 रुपये रहा. फर्म ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,257 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी का ये वित्तीय प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब आईटी सर्विस इंडस्ट्रीज बड़े स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं और वैश्विक व्यापार तनावों के कारण मांग में मंदी से जूझ रहा ही.
ऑपरेशनल रेवेन्यू
आईटी फर्म का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 8 फीसदी बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 28,057 करोड़ रुपये था. तिमाही में ऑपरेशनल मार्जिन पहली तिमाही में गिरकर 16.3 फीसदी हो गया है, जो क्रमिक रूप से वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 17.9% से 160 बेसिस प्वाइंट कम है.
डिविडेंड का ऐलान
हालांकि, कंपनी ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है. एचसीएल ने 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है और रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की है.
रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में बदलाव
HCLTech ने वित्त वर्ष 26 के लिए कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में बदलाव कर इसे 3-5 फीसदी कर दिया है. कंपनी ने पिछली तिमाही में घोषित 2-5 फीसदीके ऊपरी स्तर के अनुमान को भी बढ़ा दिया है. HCLTech ने वित्त वर्ष 26 के लिए अपने ऑपरेशनल मार्जिन अनुमान में भी बदलाव किया है. इसे पहले के 18-19 फीसदी से घटाकर 17-18 फीसदी कर दिया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नए सौदे 1.81 अरब डॉलर के रहे, जबकि एक तिमाही पहले यह 3 अरब डॉलर था.
सर्विस बिजनेस का प्रदर्शन
HCLTech के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार ने कहा कि हमारी रेवेन्यू ग्रोथ रेट साल दर साल 3.7 फीसदी रही, जो हमारे सर्विस बिजनेस के अच्छे प्रदर्शन और कॉन्सटेंट करेंसी में 4.5% की सालाना वृद्धि से समर्थित है. हमारा ऑपरेशनल मार्जिन 16.3% रहा, जो कम उपयोग और अतिरिक्त जनरल एआई और जीटीएम निवेशों से प्रभावित था.
नतीजे से पहले 14 जुलाई को NSE पर HCLTech के शेयर 1.51 फीसदी गिरकर 1,613.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.