Closing Bell: 4 दिन की गिरावट का सिलसिला टूटा, निफ्टी-सेंसेक्स हरे निशान में बंद, सभी सेक्टोरल इंडेक्स चमके
Closing Bell: सेंसेक्स 300 अंक से ज्याद चढ़ा. निफ्टी ऑटो में 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ सेक्टोरल बढ़त दर्ज की गई, इसके बाद फार्मा और FMCG का स्थान रहा. केवल निफ्टी मेटल में मामूली गिरावट आई. ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में नजर आए.

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 15 जुलाई को सभी सेक्टरों में अच्छी खरीदारी देखी गई, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़कर बढ़त के साथ बंद हुए. 15 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी 25,200 के करीब पहुंचकर मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 82,570.91 पर और निफ्टी 113.50 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ. लगभग 2475 शेयरों में तेजी, 1422 शेयरों में गिरावट और 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे लगातार दूसरे दिन बढ़त जारी रही.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल्स, श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इटरनल और टाटा स्टील में गिरावट दर्ज की गई.
2 लाख करोड़ की कमाई
मंगलवार को हुई व्यापक खरीदारी से निवेशकों को एक ही सत्र में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ, क्योंकि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 457.6 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 460 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
ट्रेड हाइलाइट्स
- तेजस नेटवर्क्स पहली तिमाही में 194 करोड़ रुपये के नुकसान के बाद 10% गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया.
- टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 3% की उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़कर 170 करोड़ रुपये हुआ. रेवेन्यू में 2% की गिरावट.
- मुंबई में होटल होराइजन के लिए कंसोर्टियम द्वारा 919 करोड़ रुपये की समाधान योजना हासिल करने के बाद ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में 3% की उछाल.
शेयर बाजार में तेजी के फैक्टर्स
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एवं डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख, सुदीप शाह ने कहा कि मंगलवार को बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स ने चार दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 0.45% की बढ़त के साथ 25195.80 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की व्यापकता में सुधार देखा गया और ओवरऑल सेंटीमेंट पॉजिटिव रहा.
विशेष रूप से सभी सेक्टरोल इंडेक्ल हरे निशान में बंद हुए, जो व्यापक खरीदारी को दर्शाता है. निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी और हेल्थकेयर सेक्टर्स ने मजबूत बढ़त के साथ रैली का नेतृत्व किया.
सबसे खास बात यह रही कि व्यापक बाजारों का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा. लगातार दूसरे सत्र में, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों ने क्रमशः 0.95% और 0.95% की बढ़त के साथ लीडिंग इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया.
Latest Stories

8585 करोड़ का कर्ज नहीं चुका पाई ये सरकारी कंपनी, 7 बैंकों ने दिया है लोन; बुरी तरह टूट गए शेयर

3 महीने में 23 फीसदी बढ़ा ये शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह, 20 फीसदी और भागेगा; इसरो भी है क्लाइंट

20 रुपये से कम के इस शेयर वाली कंपनी में LIC और SBI भी हिस्सेदार, 5 साल में दिया 1100% का रिटर्न
