Gold Rate Today: सोने-चांदी में दिखी सुस्ती, MCX पर 97917 रुपये पर पहुंचा गोल्ड, जानें क्यों कीमतें हुई स्थिर
ट्रेड डील की टेंशन कम होने और निवेशकों में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ने के चलते सोने और चांदी की कीमतों में बनी तेजी खत्म हो रही है. 28 अप्रैल को एमसीएक्स पर सोने में बेहद मामूली गिरावट दर्ज की गई. जबकि चांदी में पहले थोड़ी गिरावट और बाद में तेजी देखने को मिली.
Gold and Silver rate today: वैश्विक भू-राजनीतिक अस्थिरता ने सोने और चांदी की मांग को बढ़ा दिया है, जिससे जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बीते कुछ समय से इनकी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा था. मगर अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते ने निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता को बढ़ा दिया है. साथ ही स्थिर डॉलर ने भी कीमती धातुओं की मांग को सीमित कर दिया है. जिससे सोने की कीमतें स्थिर हो गई हैं. 28 जुलाई यानी सोमवार को सोने की कीमतों में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर आज सोना 98 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 97,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया. हालांकि चांदी में 14 रुपये की हल्की गिरावट दर्ज की गई. जिससे चांदी 113,038 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी तेजी देखने को मिली.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आज सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया. आज इसमें 2.41 डॉलर प्रति औंस का उछाल आया, जिससे सोने की कीमत 3,337.01 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई. विशेषज्ञों का मानना है कि सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, इसलिए आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच अभी भी ये निवेशकों का पसंदीदा ऑप्शन है. आने वाले समय में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है.
रिटेल में कितने में मिल रहा सोना?
रिटेल लेवल पर सोने की कीमतों पर नजर डालें तो तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 28 जुलाई को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 100360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, 27 जुलाई को भी इसकी कीमत इतनी ही थी. यानी इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत 92000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 27 जुलाई को इसकी कीमत यही थी, इसके रेट भी आज स्थिर रहे.
20 साल में 1200 फीसदी उछले भाव
पिछले 20 साल में सोने की कीमतों ने 1,200 प्रतिशत की छलांग लगाई है. 2005 में जहां सोना ₹7,638 प्रति 10 ग्राम था, वहीं 2025 (जून तक) में यह ₹1,00,000 के पार पहुंच गया है. इन 20 वर्षों में से 16 साल में सोने ने पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं. सोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. 2025 में इसे सबसे बेहतरीन परफॉर्मिंग एसेट क्लास में से एक बना दिया है. चांदी भी इस दौड़ में पीछे नहीं है. पिछले तीन हफ्तों से चांदी की कीमत ₹1 लाख प्रति किलोग्राम से ऊपर बनी हुई है. बीते 20 साल (2005-2025) में चांदी ने 668.84 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है.