सोना 1940 और चांदी 9860 रुपये महंगी, MCX और US COMEX पर भी तेजी; जानें मेट्रो सिटी का हाल

सोना और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी रही. 24 कैरेट सोना 1,940 रुपये बढ़कर 141,340 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 9,860 रुपये बढ़कर 262,240 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले एक महीने में सोने और चांदी की कीमत में क्रमशः 5.63 फीसदी और 36.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

सोना और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी रही. Image Credit: money9 live

Today Gold Price: सोना और चांदी की कीमतों में सोमवार को मजबूत तेजी देखी गई. सोने की कीमत 1,940 रुपये बढ़कर 141,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी का भाव 9,860 रुपये बढ़कर 262,240 रुपये प्रति किलो रहा. निवेशकों का रुझान सुरक्षित धातुओं की ओर बढ़ता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में सोना और चांदी लगातार महंगे हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर और वैश्विक आर्थिक संकेतों के चलते कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.

सोने की कीमतें और बढ़ोतरी

24 कैरेट सोने का भाव 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 141,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 129,562 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. पिछले एक महीने में सोने की कीमत में 5.63 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. 24 कैरेट सोना 13 दिसंबर 2025 को 133,810 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 12 जनवरी 2026 को 141,340 रुपये पहुंच गया, यानी एक महीने में सोने का भाव 7,530 रुपये बढ़ा. इसी तरह, एक साल पहले 12 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 78,700 रुपये था, जो अब 141,340 रुपये हो गया, यानी पिछले एक साल में सोने की कीमत में 62,640 रुपये का इजाफा हुआ.

चांदी की मजबूती

चांदी 999 फाइन का भाव सोमवार को 3.9 फीसदी की तेजी के साथ 262,240 रुपये प्रति किलो रहा. पिछले एक महीने में चांदी की कीमत में 36.26 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- क्रिप्टो पर सरकार की सख्ती, अब हर यूजर को देनी होगी लाइव सेल्फी; नकली पहचान और डीपफेक पर लगेगी लगाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव देखा गया. अमेरिका के COMEX बाजार में सोने का भाव 2 फीसदी की तेजी के साथ 4,591 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 5.57 फीसदी की तेजी के साथ 83.76 डॉलर प्रति औंस रहा. वैश्विक आर्थिक दबाव और डॉलर के उतार-चढ़ाव का सीधा असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है. निवेशक इस उतार-चढ़ाव को देखते हुए खरीद और बिक्री कर रहे हैं.

क्या है महानगरों का हाल

Latest Stories