सोना चढ़ा, चांदी फिसली; MCX पर भी कीमतों में तेजी; चेन्नई में सबसे महंगा गोल्ड
29 अगस्त 2025 को भारत में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और चांदी में गिरावट दर्ज हुई. रिटेल पर 24 कैरेट सोना 1,02,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,17,550 रुपये प्रति किलो पर पहुंची. चेन्नई में सोना सबसे महंगा रहा. MCX पर भी सोना हरे निशान में और चांदी लाल निशान में रही, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव देखने को मिला.

Today Gold Price: भारत में आज 29 अगस्त 2025 की सुबह सोने और चांदी के भाव में हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिला. जहां सोना हल्की बढ़त के साथ खुला, वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. रिटेल में 24 कैरेट सोना 1,02,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो पिछले दिन से 70 रुपये ज्यादा है. इसके मुकाबले चांदी का दाम 1,17,550 रुपये प्रति किलो पर आ गया है, जो पिछले दिन से 160 रुपये कम है.
प्रमुख शहरों में सोने का भाव
देश के बड़े शहरों में सोने की कीमतों में अंतर देखने को मिला. चेन्नई में सोना सबसे महंगा 1,02,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. मुंबई में यह 1,02,270 रुपये, कोलकाता में 1,02,130 रुपये और दिल्ली में सबसे कम 1,02,090 रुपये दर्ज किया गया है.
पिछले एक साल का रुझान
पिछले एक हफ्ते में सोना 1.81 फीसदी यानी 1820 रुपये महंगा हुआ है. वहीं एक साल की तुलना करें तो इसमें 41.54 फीसदी यानी 30,070 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है. चांदी की बात करें तो पिछले हफ्ते में इसमें 0.67 फीसदी यानी 780 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि एक साल के भीतर इसमें 37.65 फीसदी यानी 32,150 रुपये की वृद्धि हुई है.
MCX पर भी दामों में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,02,159 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. यह कीमत पिछले क्लोजिंग से 59 रुपये ज्यादा है. आज के कारोबार में सोना 1,02,095 से 1,02,226 रुपये के बीच घूमा. दूसरी ओर चांदी 1,16,920 रुपये प्रति किलो पर रही, जो पिछले दिन से 254 रुपये कम है. इसका कारोबार 1,16,874 से 1,17,062 रुपये के बीच हुआ.
ये भी पढ़ें- RBI State of the Economy Report: टैरिफ से डिमांड को खतरा, S&P अपग्रेड ने दिया बॉन्ड मार्केट को सहारा
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार यानी अमेरिकी कॉमेक्स एक्सचेंज पर सोना मामूली गिरावट के साथ 3472.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा. यह पिछले दिन की तुलना में 2.10 डॉलर कम है. चांदी भी 39.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है, जो पिछले दिन से 0.15 डॉलर घटा है.
Latest Stories

पीएम मोदी के जापान दौरे के क्या हैं मायने… किन मुद्दों पर होगी चर्चा और भारत को क्या मिलेगा खास?

ट्रंप के टैरिफ से बेफिक्र लखनऊ की चिकनकारी, अमेरिका पर नहीं है निर्भर; गल्फ देश हैं मुख्य बाजार

RBI State of the Economy Report: टैरिफ से डिमांड को खतरा, S&P अपग्रेड ने दिया बॉन्ड मार्केट को सहारा
