Indigo को एक और झटका, पैरेंट कंपनी InterGlobe को ₹58 करोड़ का GST नोटिस

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को बड़ा झटका लगा है. कंपनी पर 58.74 करोड़ रुपये का जीएसटी जुर्माना लगा है वहीं बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. डीजीसीए ने कंपनी की जांच तेज कर दी है और सीईओ से पूछताछ की जा रही है. कंपनी ने जुर्माने को गलत बताया और इसे चुनौती देने की बात कही है.

indigo Image Credit: tv9

Indigo Crisis: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड को जीएसटी जुर्माने का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कंपनी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने के संकट से जूझ रही है. कंपनी पर 58.74 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह संकट कंपनी की रोजाना की उड़ानों और यात्रियों को प्रभावित कर रहा है.

यह भी पढ़ें:52-वीक हाई से 42% लुढ़क गया Oracle का शेयर, 1 दिन में 11 फीसदी की गिरावट, $25 अरब घटी Ellison की दौलत

इंडिगो को जीएसटी जुर्माने की नोटिस

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने शुक्रवार 12 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि कंपनी को दिल्ली दक्षिण कमिश्नरेट के अतिरिक्त सीजीएसटी आयुक्त से 58.74 करोड़ रुपये के जुर्माने से संबंधित आदेश मिला है. यह आदेश वित्त वर्ष 2020-21 से जुड़ा है और कंपनी को यह सूचना 11 दिसंबर 2025 को मिली. कंपनी का कहना है कि यह आदेश गलत है और उनके पास मजबूत केस है जो टैक्स सलाहकारों की राय पर आधारित है. कंपनी इस आदेश को चुनौती देगी.

कंपनी कोई बड़ा असर नहीं

इंटरग्लोब एविएशन ने साफ कहा है कि यह जीएसटी जुर्माना आदेश कंपनी की वित्तीय स्थिति ऑपरेशंस या अन्य कारोबारी गतिविधियों पर कोई खास असर नहीं डालेगा. कंपनी की रोजाना की उड़ानें बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी और कारोबार के प्रदर्शन पर कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा.

डीजीसीए ने बढ़ाई इंडिगो पर निगरानी

विमानन नियामक डीजीसीए ने गुरुवार 11 दिसंबर को इंडिगो की जांच तेज कर दी और अपने अधिकारियों को कंपनी के हेडक्वार्टर में तैनात कर दिया ताकि ऑपरेशंस पर नजर रखी जा सके. इसी दिन सीईओ पीटर एल्बर्स से जांच पैनल ने पूछताछ की. इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों को 10 हजार रुपये के ट्रैवल वाउचर देने की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि वह 1950 उड़ानें चलाएगी जिनसे करीब 3 लाख यात्री सफर करेंगे लेकिन दिल्ली और बेंगलुरु हवाईअड्डों पर 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को सर्दियों के शेड्यूल में 10 फीसदी कटौती करने का निर्देश दिया क्योंकि सामान्य तौर पर कंपनी 2300 उड़ानें चलाती है. सीईओ एल्बर्स गुरुवार को जांच पैनल के सामने पेश हुए और शुक्रवार को फिर बुलाया गया है.