हल्दीराम भुजियावाला ने जुटाए 235 करोड़ रुपये, इस फंड ने खरीदी हिस्सेदारी
हल्दीराम भुजियावाला ने माइनॉरिटी स्टेक के बदले 235 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में वो इन पैसों का इस्तेमाल अपनी कंपनी के विस्तार को लेकर करेगी.
कोलकाता बेस्ड स्नैक ब्रांड हल्दीराम भुजियावाला ने अपनी कंपनी के कुछ हिस्सेदारी के बदले 235 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वित्तीय सेवा फर्म पैंटोमैथ कैपिटल मैनेजमेंट को मैनेज करने करने वाली प्राइवेट इक्विटी फर्म भारत वैल्यू फंड (BVF) को हल्दीराम ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि वो फंड का इस्तेमाल अपने मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रक्चर को बढ़ाने और अपनी सीमित मार्केट से आगे आकर पूर्वोत्तर भारत में प्रवेश करने में खर्च करेगी.
कौन है पैंटोमैथ के मालिक?
बीवीएफ को मुंबई बेस्ड इन्वेस्टमेंट कंपनी पैंटोमैथ के सह-संस्थापक मधु लुनावत मैनेज करते हैं. इससे पहले भी बीवीएफ ने कई कंपनियों में निवेश किया है. कुकवेयर निर्माता अनिकेत मेटल्स और बेबी डायपर निर्माता मिलेनियम बेबी केयर जैसी कंपनियां इसमें शामिल हैं.
किसका है हल्दीराम भुजियावाला ब्रांड?
हल्दीराम भुजियावाला का स्वामित्व अग्रवाल परिवार की एक शाखा के पास है. ये हल्दीराम के मूल संस्थापक गंगा विष्णु अग्रवाल के वंशज हैं. हल्दीराम ब्रांड वक्त के साथ परिवार के बाकी सदस्यों के बीच बंटता गया. यहीं कारण रही कि एक साथ चलने वाला बिजनेस कई लोगों के मध्य बंट गया. मौजूदा समय में मनीष अग्रवाल हल्दीराम भुजियावाला के प्रबंध निदेशक हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रभु जी ब्रांज के तहत बेचती है जो 100 से अधिक स्टॉक-कीपिंग यूनिट के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो पेश करती है. इससे इतर हल्दीराम भुजियावाला के पास तकरीबन 2,000 डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं जो देशभर में 2 लाख से ज्यादा रिटेलर्स को सेवा देते हैं. वर्तमान में कंपनी 19 रिटेल आउटलेट्स और 60 फ्रेंचाइजी स्टोर का संचालन करती है. ये सभी स्टोर्स पश्चिम बंगाल , बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में मौजूद हैं.
Latest Stories
मनोरंजन की दुनिया का महासंगम, Warner Bros को खरीदेगी Netflix, 72 बिलियन डॉलर में होगा सौदा
India-Russia 23 Summit: कारोबार से आतंकवाद तक संयुक्त वक्तव्य में क्या बोले दोनों देश, जानें 10 बड़ी बातें
Forex Reserves लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट, 1.88 अरब डॉलर घटकर 686 अरब डॉलर पर पहुंचा
