साबुन-शैम्पू से लेकर हॉर्लिक्स तक हुए सस्ते, नई GST दर लागू होने से पहले HUL ने घटाए प्रोडक्ट्स के दाम, देखें List
अगर आप भी अपने घर के लिए लक्स व डव साबुन, हॉर्लिक्स और किसान जैम खरीदते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है क्योंकि इन प्रोडक्टस को बनाने वाली कंपनी ने कई प्रोडक्टस के दाम घटाने की घोषणा की है. यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और नए GST ढांचे के अनुरूप खुद को तैयार करने के उद्देश्य से उठाया है. आइए नई रेट लिस्ट के बारे में जानते हैं.

भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतें कम कर दी हैं. डव शैम्पू, हॉर्लिक्स और किसान जैम अब सस्ते हो गए हैं. लक्स और लाइफबॉय साबुन की कीमतें भी घटाई गईं हैं. कंपनी ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधारों के बाद इन बदलावों की घोषणा की है। संशोधित कीमतों के साथ नए स्टॉक बाजार में जल्द ही उपलब्ध हों जायगें. यह कदम सरकार द्वारा कंपनियों को कीमतों में बदलाव के बारे में उपभोक्ताओं को सूचित करने के आदेश के बाद उठाया गया है. नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएगी.
कंपनी ने अखबारों में दिया विज्ञापन
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अखबारों विज्ञापन देकर कटौती की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि डव शैम्पू की 340 मिलीलीटर की बोतल अब 490 रुपये से घटकर 435 रुपये में मिलेगी. हॉर्लिक्स के 200 ग्राम जार की कीमत 130 रुपये से घटकर 110 रुपये हो गई है, जबकि 200 ग्राम किसान जैम 90 रुपये से घटकर 80 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा, 75 ग्राम के चार लाइफबॉय साबुन के पैक की कीमत भी 68 रुपये से घटकर 60 रुपये हो जाएगी.
कुछ प्रोडक्टस के बढ़े हुए ग्राम वाले पैक भी मिल सकते हैं
HUL का कहना है कि संशोधित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) वाले नए पैक जल्द ही बाजार में पहुंच जायेगें. वहीं, कुछ प्रोडक्टस के बढ़े हुए ग्राम वाले पैक भी मिल सकते हैं यानी या तो आपको सस्ता दाम मिलेगा या फिर उसी दाम में पैक में ज्यादा मात्रा दी जाएगी.
एचयूएल के प्रोडक्ट्स की संशोधित कीमत
उत्पाद का नाम | पिछला MRP | नया Revised MRP |
---|---|---|
Dove Hair Fall Rescue Shampoo (340 ml) | 490 रुपये | 435 रुपये |
Clinic Plus Strong and Long Shampoo (355 ml) | 393 रुपये | 340 रुपये |
Sunsilk Black Shine Shampoo (350 ml) | 430 रुपये | 370 रुपये |
Dove Serum Bar (75 g) | 45 रुपये | 40 रुपये |
Lifebuoy Soap (75g X 4) | 68 रुपये | 60 रुपये |
Lux Radiant Glow Soap (75g X 4) | 96 रुपये | 85 रुपये |
Closeup Toothpaste (150 g) | 145 रुपये | 129 रुपये |
Lakme 9 to 5 pm Compact (9g) | 675 रुपये | 599 रुपये |
Kissan Ketchup (850g) | 100 रुपये | 93 रुपये |
Horlicks Chocolate (200g) | 130 रुपये | 110 रुपये |
Horlicks Women’s Plus (400g) | 320 रुपये | 284 रुपये |
Bru Coffee (75g) | 300 रुपये | 270 रुपये |
Knorr Tomato Soup (67g) | 65 रुपये | 55 रुपये |
Hellman’s Real Mayonnaise (250g) | 99 रुपये | 90 रुपये |
Kissan Jam (200g) | 90 रुपये | 80 रुपये |
Boost (200g) | 124 रुपये | 110 रुपये |
यह भी पढे़ं- PSU कंपनी बांट रही है तगड़ा डिविडेंड, पहली तिमाही में 526 करोड़ कि की कमाई; जानें रिकॉर्ड डेट
Latest Stories

टहलकर कैसे बनें स्मार्ट और क्रिएटिव! जानें स्टीव जॉब्स का 10-मिनट रूल, जिसे Cambridge की न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया असरदार

क्रिसिल ने घटाया महंगाई का अनुमान, RBI को मिल सकती राहत; 140 बेसिस प्वाइंट की होगी गिरावट

शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेन, अंगूठी या सिक्के खरीदने से पहले जानें क्या है गोल्ड के ताजा रेट
