कैसे मिलेगा IGL कनेक्शन, जानें कितना देना होगा पैसा और क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी IGL दिल्ली- एनसीआर में पाइपलाइन के जरिए नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी है. साल 1999 में दिल्ली सिटी गैस प्रोजेक्ट को आईजीएल ने अधिग्रहण करके इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कर दिया. IGL के नए कनेक्शन के लिए जरिस्ट्रेशन करते समय आपको रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 7,000 रुपये का भुगतान करना होगा.
IGL connection: एक जमाना था जब लोगों के घर में मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाया जाता था. लेकिन अब मिट्टी के चूल्हे की जगह गैस स्टोव ने ले ली है. शहर से लेकर गांवों तक में खाना बनाने के लिए गैस स्टोव का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये स्टोव एलपीजी या पीएनजी गैस से चलते हैं. गांवों और छोटे शहरों में एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता है, लेकिन दिल्ली- एनसीआर पीएनजी गैस का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) का कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम इस खबर के माध्यम से IGL कनेक्शन लेने की प्रक्रिया और शिकायत करने के तरीके जानेंगे.
IGL का कनेक्शन लेने पर सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि पाइपलाइन के माध्यम से घर के किचन तक गैस की सप्लाई होती है. खास बात यह है कि IGL का कनेक्शन लेने पर बीच में गैस खत्म होने का भी डर नहीं रहता है, क्योंकि पाइपलाइन के जरिए 24 घंटे गैस की सप्लाई होती रहती है. अगर आप IGL का कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPO से आने से पहले 200 फीसदी बढ़ा NSE का वैल्युएशन, 4.7 लाख करोड़ रुपये हुई कीमत
IGL कनेक्शन के लिए ऐसे करें अप्लाई
- अगर आप IGL का कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट https://www.iglonline.net/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको कस्टमर जोन में क्लिक करना होगा.
- फिर उसमें दिए गए ऑप्शन में से पीएनजी डोमेस्टिक कस्टमर पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन ऑनलाइन ऑप्शन आ जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अकोमोडेशन टाइप का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें प्राइवेट प्रॉपर्टी और गवर्नमेंट अकोमोडेशन के ऑप्शन रहेगा.
- इन दोनों ऑप्शन में से आपको किसी एक को सिलेक्ट करना होगा.
- फिर आपसे एड्रेस और एलजी कंपनी की जानकारी मांगी जाएगी. अगर नीचे आपको कॉल बैक का ऑप्शन दिखाई दे तो इसे कट कर दें.
- अब आपके सामने न्यू IGL गैस कनेक्शन का फॉर्म खुला आएगा. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. इस रेफरेंस नंबर का आप नोट कर लें.
- इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी. अंत में आपको गैस कनेक्शन के लिए 7,000 रुपये का भुगतान करना होगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
IGL कनेक्शन के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. खास कर आपको आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ेंगे. आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रॉपर्टी टैक्स रसीद भी जमा कर सकते हैं.
7,000 रुपये करें पेमेंट
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी IGL दिल्ली- एनसीआर में पाइपलाइन के जरिए नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी है. साल 1999 में दिल्ली सिटी गैस प्रोजेक्ट को आईजीएल ने अधिग्रहण करके इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कर दिया. IGL के नए कनेक्शन के लिए जरिस्ट्रेशन करते समय आपको रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 7,000 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें इंस्टॉलेशन के लिए 6,000 रुपये और गैस खपत के लिए 1,000 रुपये शामिल हैं. आप चेक, डीडी, पीओ या ई-पेमेंट के माध्यम से डिपॉजिट राशि का भुगतान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रिस्की हो गए कोऑपरेटिव बैंक, 5 साल में 15 लाख कस्टमर क्लेम को मजबूर, जानें कितना वापस मिला पैसा
कैसे करें शिकायत
IGL में शिकायत के लिए आप टोल-फ्री नंबर 011-41387000, 011-49835100, 011-69020500, या 011-69020400 पर कॉल कर सकते हैं. ये नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं. आईजीएल की वेबसाइट www.iglonline.net पर जाकर भी आप अपनी शिकायक दर्ज करा सकते हैं. इसके अलाव आप customercare.png@igl.co.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.